जनजीवन ब्यूरो
मथुरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ‘वो अपनी नीतियों के चलते खुद का इतना नुकसान कर रहे हैं जितना हम भी नहीं कर रहे हैं। मोदी आए और कहा कि 15 लाख रुपया मिलेगा क्या आप लोगों में से किसी को मिला। उन्होंने कहा अच्छे दिन आएंगे तो रोजगार मिलेगा लेकिन नहीं मिला। आर्मी वालों को वन रैंक वन पेंशन का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया। किसान मोदी को गाली दे रहे हैं।’
उन्होंने कार्यकर्ताओं की पार्टी के प्रति निष्ठा पर बात करते हुए कहा कि, ‘यहां जितने भी लोग बैठे हैं उनके डीएनए में कांग्रेस का डीएनए है ये बात अलग है कि कुछ उसे देखते हैं कुछ नहीं। हम भले ही यहां तीसरे या चौथे नंबर की पार्टी हों लेकिन विचारधारा पहले नंबर की है।’
राहुल ने कहा मेरी सोच में बदलाव आया है, पहले मैं पार्टी को सेना की तरह देखता था, अब पार्टी को परिवार मानता हूं। उन्होंने कहा, जो पार्टी से बाहर गए उन्हें भी अपना मानता हूं।
उन्होंने कहा, सेना में एक जनरल ठीक काम न करने वाले किसी सिपाही को हटा सकता है, लेकिन एक परिवार के सदस्य के रूप में हमें यह कहना होगा कि इस काम कोई कोई और कर लेगा, आप किसी दूसरे काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं। हमें अपनी सोच में एकरूपता लानी होगी, यह भाईचारा है। हिन्दुस्तान के दिल में कांग्रेस की विचारधारा विकसित करनी है। हम उत्तर प्रदेश में भले ही चौथे नंबर की पार्टी हैं, लेकिन विचारधारा के मामले में हम नंबर एक हैं।
उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इस पार्टी में हर तरह की विचारधारा के लोग हैं, यह आरएसएस नहीं है। अगर ये आरएसएस होती और मोहन भागवत आकर कहते की आसमान काला है तो सब मान लेते की आसमान काला है। ये कांग्रेस पार्टी नहीं है, कांग्रेस की चमक बाहर से नहीं अंदर से आती है।’