जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस शुक्रवार को 3 लाख के पार चले गए हैं जबकि देश कोरोना से अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान नए मरीज़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भारत में कोरोनावायरस से पीड़ितों की कुल संख्या 301,579 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 10,956 नए मरीज़ सामने आए और एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मरीज कोरोना की चपेट में आने से मरे हैं। देश में अब तक कोरोना के 1,49,767 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस वक्त देश में कुल 143,259 सक्रिय COVID-19 मामले हैं। वहीं भारत में अब तक कुल 8,553 लोग कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं।
चौथे नंबर पर पहुंचा भारत
कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर USA, दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर रूस है। वहीं, यूके पांचवे, स्पेन छठे और इटली सातवें स्थान पर है। भारत में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ने के साथ ही कोरोना की वर्ल्ड रैकिंग में भी भारत ऊपर जा रहा है।
महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3493 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 101,141 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 127 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3717 हो गई है।
अगर मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां 1366 नए मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई है। केवल मुंबई में संक्रमितों की संख्या 55451 हो गई है जबकि यहां अब तक 2044 लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से गई है।