जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर कयास तेज हो गए हैं कि क्या मोदी और पाकिस्तान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के बीच बातचीत होगी?, क्योंकि न्यूयार्क के एक ही होटल में दोनो पीएम ठहर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दोनों देश के पीएम के बीच द्विपक्षीय वार्ता पहले से तय नहीं है लेकिन मुलाक़ात की संभावना को नहीं नकारा जा सकता है। वह भी खासतौर से तब जब दोनों एक ही होटल में रुक रहे हों।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं वहीं पाक पीएम 25 तारीख़ को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। दोनों के दो बार किन्हीं कारणवश एक ही कमरे में मौजूद होने की संभावना बन रही है। वैसे इसी होटल में शी जिनफिंग और व्लादिमीर पुतिन भी ठहरेंगे।
हालांकि यहां बता दें कुछ रोज पहले कूटनीतिक सूत्रों द्वारा कहा गया था कि समाचार पत्र डॉन को वॉशिंगटन में दी गई खबर के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना नहीं है। इसमें साफ कहा गया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका में मुलाकात की संभावना नहीं है।