जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 10,015 लोग जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को 49 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 500 के पार हो गया। यह देश का चौथा राज्य है जहां 500 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में 528 लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, हरियाणा देश का 10वां राज्य बन गया है जहां मरने 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। यहां अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज इन राज्यों में हुई मौतें
मंगलवार की शाम तक 97 संक्रमितों के मौत की पुष्टि हुई है। गुजरात में 28, पश्चिम बंगाल में 10, हरियाणा में 3, जम्मू कश्मीर में 1, राजस्थान में 1, आंध्र प्रदेश में 2, बिहार में 1, उत्तराखंड में एक संक्रमित की मौत हुई।
सोमवार को 396 संक्रमितों की मौत हुई
सोमवार को 396 लोगों ने दम तोड़ दिया था। महाराष्ट्र में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 178 मौतें हुईं। इसके पहले 10 जून को सबसे ज्यादा 154 संक्रमितों ने जान गंवाई थी। राज्य में अब तक 4,128 लोग जान गंवा चुके हैं। गुजरात में मरने वालों का आंकड़ा 1500 पहुंच गया। सोमवार को यहां 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया।