जनजीवन ब्यूरो / पटना । कोरोना महामारी ने एक पत्नी को प्रेमी के साथ भागने का अवसर भी दिया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। लॉकडाउन में एक पति क्वारंटीन क्या हुआ कि पते अनलॉक1 शुरू होते ही प्रेमी के साथ फरार होने की पूरी प्लानिंग ही कर ली। लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। मामला बेगूसराय में बखरी के शकरपुरा का है।
खगड़िया जिले के राजू (बदला हुआ नाम) की शादी बेगूसराय की सुजाता (बदला हुआ नाम) के साथ एक साल पहले हुई थी। शादी के 9 महीने बाद राजू सुजाता को उसके मायके ले आया और खुद काम के सिलसिले में गुजरात चला गया। इसी बीच सुजाता अपने मायके चली आई जहां पूर्व प्रेमी कुंदन के साथ उसकी नजदीकियां और बढ़ गई। तभी लॉकडाउन लगने के बाद राजू गुजरात से वापस घर आया लेकिन उसे 14 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ा। क्वारंटीन के बाद राजू अपने ससुराल शकरपुरा पहुंचा तो पत्नी ने प्रेमी संग भागने की साजिश रच डाली और इलाज के बहाने पति के साथ बेगूसराय आ गई। बेगूसराय में सुजाता पति को छोड़ कर प्रेमी कुन्दन के साथ भागने लगी। लेकिन पति की खबर पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। सुजाता प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही है वहीं पति अब मामले को पंचायत में ले जाने की बात कर रहा है । महिला थाने के जांच अधिकारी संजय मिश्रा के मुताबिक पति ने पत्नी के भागने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद सभी को थाने लाया गया था। सुजाता को फिलहाल इसके पति विजय के साथ ही वापस घर भेज दिया जाएगा।