जनजीवन ब्यूरो / प्रयागराज। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। दोपहर 12 बजे www.upmsp.edu.in , www.upresults.nic.in और www.upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में नतीजों की घोषणा करेंगे। इसी के साथ परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ। इसलिए परीक्षा परिणाम एक माह देरी से जारी हो रहा है।
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग में एक लाख 20 हजार शिक्षकों को लगाया था जिन्होंने रिकॉर्ड समय में कॉपियां चेक की हैं। ऐसे मौके पर जब सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाएं पूरी नहीं करा पाएं हैं, यूपी बोर्ड ने न सिर्फ परीक्षाएं पूरी कराई हैं बल्कि 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ कॉपियां भी चेक करवाने का काम बखूबी पूरा किया है।
इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा। लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा।
इस बार भी सफलता का प्रतिशत पिछले साल के आसपास रहने के आसार हैं। बोर्ड ने परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर लगाने के साथ नकल पर सख्ती की थी। इसी की नतीजा रहा कि पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़कर भाग खड़े हुए थे। हालांकि कॉपी जांचने में थोड़ी नरमी दिखाई गई है। वैसे भी सीबीएसई की तर्ज पर चली आ रही मॉडरेशन नीति और बोर्ड की ग्रेस मार्क्स नीति के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पास हो जाते हैं।