मृत्युंजय कुमार / नई दिल्ली । राजस्थान के झुंझुनू में टिड्डियों को खत्म करने के लिए नियंत्रण टीमों को तैनात किया गया था। टीमों के आक्रमण के कारण टिड्डी बौखलाए गए और शनिवार सुबह टिड्डी दल झज्जर जिले की सीमा पार करते हुए गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश कर गए। बचे हुए टिड्डे कल शाम फिर इकट्ठा हुए और हरियाणा में रेवाड़ी पहुंच गए जहां कल से आज सुबह तक नियंत्रण कार्य चल रहा था। ये टिड्डे एकत्र होकर तीन समूहों में विभाजित हो गए, जिनमें से एक गुरुग्राम की ओर चला गया, और वहां से फरीदाबाद और बाद में उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया। टिड्डों का एक और दल दिल्ली में द्वारका की तरफ निकल गया, वहाँ से दौलताबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और यह झुंड उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया। तीसरे दल को पलवल (हरियाणा) में देखा गया और उत्तर प्रदेश की ओर भी बढ़ गया। अब तक, किसी भी शहर में कोई टिड्डियां नहीं देखी गई हैं।
कृषि मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा और यूपी के राज्य कृषि विभागों, स्थानीय प्रशासनों और केंद्रीय टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों की टीमों द्वारा टिड्डियों के झुंडों के सभी समूहों पर नज़र रखी जा रही है और नियंत्रण कार्य जारी है। राजस्थान से कुछ और नियंत्रण टीमों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टिड्डी नियंत्रण कार्यों में मदद करने के लिए भेजा जा चुका है।
टिड्डियां दिन के समय उड़ती रहती हैं और शाम को अंधेरा होने के बाद ही छिपती हैं। ग्राउंड कंट्रोल टीमें लगातार उन पर नज़र रख रही हैं और इनके छिपने के बाद बड़े नियंत्रण अभियान चलाएंगी। उत्तर प्रदेश के नियंत्रण दलों को इसके लिए सतर्क कर दिया गया है।
गुरुग्राम पटौदी सोहना में लोगों ने थालियां बजाकर और पटाखे छोड़कर टिड्डी दलों को भगाने का प्रयास किया। गुरुग्राम से निकलकर छावला गांव के रास्ते अब टिड्डी दल दिल्ली के द्वारका में प्रवेश किया। सिर्फ द्वारका ही नहीं दिल्ली के छत्तरपुर में गांव और फार्म हॉउस में टिड्डी दलों का हमला हुआ, जिससे लोग बहुत परेशान रहे। हालांकि कहा जा रहा है कि हवा के दिशा बदलने से टिड्डियां पलवल की ओर मुड़ गईं।
गोपाल राय ने बुलाई आपात बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डी के संभावित हमले को लेकर दिल्ली के श्रम और विकास मंत्री गोपाल राय ने आज एक आपात बैठक बुलाई। विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, कृषि निदेशक और जिला मजिस्ट्रेट भी इसमें मौजूद रहे। गोपाल राय ने जानकारी दी कि, टिड्डियों की छोटी टुकड़ी दिल्ली के बॉर्डर पर जसोला घाटी में घुस आई है। हमने वन विभाग को ढोल, डीजे बजाने और केमिकल छिड़काव करने का आदेश दिया है। दक्षिण, पश्चिम और दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को डिविजनल कमिश्नर के माध्यम से डायरेक्शन दी गई है, इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बहुत लंबा चौड़ा है यह टिड्डी दल
जानकारी के अनुसार टिड्डियों का यह दल करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लंबा है। यही वजह है इनकी मौजूदगी पटौदी, गुरुग्राम और दिल्ली में साथ-साथ देखी गई है। दिल्ली में प्रवेश करने वाला दल काफी छोटा है।
फरीदाबाद भी पहुंचा टिड्डी दल
जानकारी मिली है कि टिड्डियों का एक दल फरीदाबाद के सेक्टर 28, 29 और बल्लभगढ़ में भी देखा गया है। हालांकि इनकी तादाद गुरुग्राम से कम है।
टिड्डी दल ने शनिवार सुबह झज्जर जिले में प्रवेश किया। यह विशाल टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है। सभी बीडीपीओ, तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ फसलों को बचाने के लिए फील्ड में उतर आए।
ग्रेटर नोएडा भी पहुंचा टिड्डी दल
टिड्डियों का एक दल ग्रेटर नोएडा भी पहुंचा है, जो खेतों के ऊपर से गुजरा।