जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह आयरलैंड और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए. 23 से 28 सितंबर तक मोदी दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले वह आयरलैंड के डबलिन जाएंगे जहां वह उस देश के सरकार प्रमुख ऐंडा केनी के साथ चर्चा करेंगे. आयरलैंड में भारतीय समुदाय के साथ भी मोदी मुलाकात करेंगे.
मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ट्वीट किया, ‘‘हमें उम्मीद है कि आयरलैंड के साथ जनता-से-जनता के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे और आने वाले दिनों में आर्थिक रिश्ते भी विस्तार लेंगे.’’ अमेरिका में वह न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आयोजित शांति के लिए शिखर बैठक में भी शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री अमेरिका प्रवास के दौरान विश्व के कई नेताओं से मिलने के अलावा निवेशकों और वित्तीय कंपनियों के प्रमुख लोगों से भी भेंट करेंगे. वह 27 सितंबर को सैन जोस जाएंगे जहां वह भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा फलदायी होगी और विश्व के सबसे पुराने और सबसे बडे लोकतंत्रों के बीच रिश्ते और गहरे होंगे. प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र की 70 वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक समारोह में शरीक होंगे.
संयुक्त राष्ट्र अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. मोदी न्यूयार्क में 2015 के बाद के नए सतत विकास एजेंडे की औपचारिक स्वीकृति के लिए आयोजित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.