जनजीवन ब्यूरो / पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव व छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच घमासाना जारी है। चर्चा है कि मार्च के पोस्टर पर अपनी तस्वीर नहीं होने से तेज प्रताप नाराज हैं। एक टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में तेजप्रताप ने अपने विचारों को खुलकर रखा।
टीवी चैनल को दिये गये अपने इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव ने आगामी बिहार चुनाव से लेकर पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने तक सब पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को राजद जीतेगी और तेजस्वी सरकार बनेगी। तेजप्रताप ने कहा कि जनता का समर्थन हमारे साथ है, चुनाव के समय पार्टी में उतार-चढ़ाव चलता ही रहता है, दोस्त हो या दुश्मन पार्टी में सभी का स्वागत है।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने विधानसभा चुनाव में अपने सीट को लेकर कहा कि लालू और तेजस्वी ही हमारा सीट करेंगे। साली करिश्मा राय को राजद में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा जिसे पसंद है उसका पार्टी में स्वागत है। पत्नी एश्वर्या के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लगाये जा रहे कयास पर उन्होंने कहा कि वहां से कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला जनता करेगी।