जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत देते हुए नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस कम करने का एलान किया है. जबकि कीनिया ने इस साल के अंत तक सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल को बंद करने का एलान किया है.
सीबीएसई की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से उपजी स्थितियों को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है क्योंकि स्कूलों के बंद होने से क्लास रूम क्लासेज नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते बोर्ड ने 2020-21 के सत्र में नौवीं से 12वीं तक के सिलेबस को कम करने का फ़ैसला लिया है.
सिलेबस के किन हिस्सों को कम किया जाएगा, इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है. सिलेबस में से जो हिस्से कम किए जाएंगे उनसे इंटर्नल एस्सेमेंट और बोर्ड परीक्षा में सवाल नहीं पूछे जाएंगे.
कीनिया में 2021 से पहले नहीं खुलेंगे प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूल
भारत की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को कम करने का एलाना किया है. इसके तहत 2020-21 सत्र के छात्रों को राहत मिलेगी.
लेकिन मंगलवार को ही दुनिया के एक देश ने इस साल के अंत तक सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल को बंद करने का एलान किया है. अफ्रीकी देश कीनिया के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल अब अगले साल खुलेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि सभी छात्रों को उसी क्लास में कक्षा शुरू करनी होगी जिस कक्षा में वे इस साल हैं. कीनिया के शिक्षा मंत्री जॉर्ज मागोहा ने कहा कि इस साल प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों की सालाना परीक्षाएं नहीं होंगी. हर साल ये परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित होती रही हैं.
कीनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मार्च महीने में सामने आया था इसके बाद से ही वहां के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल बंद हैं. हालांकि सुरक्षा के लिए सख़्त गाइडलाइंस के तहत देश भर में सितंबर महीने से कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी चल रही है.