जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को यूपी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बेहद करीबी अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
अमर दुबे कानपुर के शूटआउट में शामिल था
अमर दुबे कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था.जहां सुनियोजित तरीके से 8 पुलिसकर्मियों की जान ली गइ थी. अमर दुबे को विकास का राइट हैंड कहा जाता था. यूपी पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
2 जुलाई की रात कानपुर देहात के बिकरू गांव में शूटआउट के मामले में भी अमर दुबे की तलाश थी. यूपी पुलिस ने जिन अपराधियों की तस्वीरें जारी की थी, उसमें अमर दुबे का नाम सबसे ऊपर था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, वो मुख्य आरोपी विकास दुबे का चचेरे भाई का लड़का था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो विकास के पर्सनल बॉडी गार्ड का भी काम करता था. वो हमेशा असलहे से लैस रहता था. पुलिस को अमर के विकास दुबे के साथ ही भागने की जानकारी तब हुई जब पुलिस को उसकी फोर्ड कार औरैया-दिबियापुर हाइवे पर मिली थी. कार के अंदर मिले दस्तावेजों से अमर के लखनऊ स्थित घर का पता चला था.
29 जून को हुई थी अमर दुबे की शादी
एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की इसी 29 जून को शादी हुई थी. अमर दुबे, विकास के चचेरे भाई संजय दुबे का बेटा है. अमर के सगे चाचा अतुल और विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश का 3 जुलाई को पुलिस ने बिकरू गांव के पास एनकाउंटर किया था. अमर अपने चाचा अतुल दुबे के साथ विकास दुबे का मुख्य शूटर था.
पुलिस ने ऐसे किया एनकाउंटर
हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अमर दुबे की छिपे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी. इस दौरान अमर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी एनकाउंटर में वह मार गिराया गया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार और बैग मिला है. इस एनकाउंटर में एसओ और एसटीएफ के एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी है.
इस बीच एसटीएफ विकास दुबे को तो नहीं पकड़ पाई लेकिन उसने प्रभात और अंकुर नाम के उसके दो करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है. अंकुर के बारे में बताया जाता है कि उसी ने फरीदाबाद में विकास दुबे के छिपने में मदद की थी. वो विकास दुबे के लिए होटल बुक करने की कोशिश कर रहा था.
विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया गया
वहीं इसी मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है.हालांकि पुलिस को फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में विकास दुबे के होने की खबर आई, लेकिन पुलिस को वहां भी निराशा हाथ लगी.बताया जा रहा है कि वह पुलिस के आने के पहले ही वहां से फरार हो गया था.
कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के घर को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया गया है. इस मामले में कई पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं. वहीं राज्य के हर कोने में पुलिस को अलर्ट करने के साथ ही नेपाल बार्डर पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है. पुलिस ने विकास दुबे का पोस्टर भी चप्पे-चप्पे पर चिपकाया है.ताकि लोग उसे पहचानकर पुलिस को जानकारी दे सकें.
मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाशी के दौरान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. हमीरपुर के मौदाहा में मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे का दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया है. अमर को विकास दुबे गैंग का शातिर बदमाश माना जाता है.