ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। धर्मगुरु दलाई लामा ने महिलाओं पर विवादित बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है।
उनके उत्तराधिकार से जुड़े एक सवाल का उत्तर देते हुए दलाई लामा ने कहा था कि अगर कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पायेगी।
14वें दलाई लामा 80 वर्ष के हो चुके हैं. इसलिए उनके जवाब पर संवाददाता ने आश्चर्य जताया और उन्हें दुबारा पूछा कि क्या वे सही कह रहे हैं, इसपर उन्होंने अपनी हामी भरी।