जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। अब सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के संबंध में cbse.nic.in पर नोटिस जारी कर दिया है।
अगर आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, आपको लगता है कि अपेक्षा के अनुसार अंक नहीं मिले हैं, तो आपके पास अपने मार्क्स की दोबारा जांच कराने का मौका है। साथ ही आप अपनी आंसरशीट की फोटोकॉपी भी पा सकते हैं। इन तीनों प्रक्रियाओं के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी डीटेल आपको यहां बताई जा रही है।
मार्क्स वेरिफिकेशन – इसके लिए 17 जुलाई 2020 से लेकर 21 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवदेन करना होगा। प्रति विषय 500 रुपये शुल्क भरना होगा।
री-ईवैल्युएशन – मार्क्स री-ईवैल्युएशन के लिए 6 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 7 अगस्त शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी। प्रति सवाल 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आंसरशीट फोटोकॉपी – आंसरशीट की फोटोकॉपी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू होंगे। स्टूडेंट्स 2 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। प्रति आंसर शीट 700 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जो स्टूडेंट्स मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करेंगे, सिर्फ वही उस विषय के लिए आंसरशीट की फोटोकॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इन तीनों प्रक्रियाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। cbse.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन की फीस भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भरनी होगी। ऑफलाइन आवेदन या ऑफलाइन फीस पेमेंट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
घट भी सकते हैं अंक
बोर्ड ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि री-ईवैल्युएशन या मार्क्स वेरिफिकेशन के दौरान आपके अंक बढ़ सकते हैं, या फिर घट भी सकते हैं। रिजल्ट जो भी हो, स्टूडेंट्स को नये अंक ही स्वीकार करने होंगे। अंकों में किसी तरह का बदलाव होने पर आपको अपनी पुरानी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी। बोर्ड बदले हुए मार्क्स के साथ नई मार्कशीट जारी करेगा।