जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM 2020) में कहा कि गूगल और जियो मिलकर सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं। जियो प्लैटफॉर्म्स और गूगल ने इसके साथ ही कमर्शल अग्रीमेंट पर भी सहमती जताई है, जिसमें ये दोनों कंपनियां मिल के एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन्स डिवेलप करेंगी। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओएस और गूगल प्ले स्टोर ऑप्टिमाइजेशन के साथ आएंगे।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एनुअल मीटिंग में बताया कि जियो ने एक कंप्लीट 5G सॉल्यूशन तैयार किया है जो अगले साल तक कस्टमर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। यह रोल आउट सरकार की तरफ से 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध करने के बाद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराए जाने के बाद जियो प्लेटफॉर्म दुनिया के दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स को 5G सॉल्यूशन एक्सपोर्ट कर सकेगा।
जियो और गूगल की पार्टनरशिप
गूगल के CEO सुंदर पिचई ने कहा कि भारत जैसे देश में सभी के पास इंटरनेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जियो और गूगल की पार्टनरशिप से ऐसे लाखों भारतीयों को इंटरनेट मिल सकेगा जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है।
एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे जियो-गूगल
मुकेश अंबानी ने इस बैठक में कहा कि गूगल जियो प्लैटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 33737 करोड़ रुपये निवेश करेगी। गूगल के निवेश के साथ ही रिलायंस में अब निवेश का आंकड़ा 1.52 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस तरह अब तक 14 कंपनियां जियो में निवेश कर चुकी हैं। जियो और गूगल मिलकर एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी।
‘2G मुक्त भारत जियो का मकसद’
इस मीटिंग में मुकेश ने कहा कि जियो का मकसद भारत को 2G मुक्त करना है। इसके लिए कंपनी 2G ग्राहकों तक 4G इंटरनेट पहुंचाएंगे। अंबानी ने कहा कि हमारा मकसद सभी भारतीय के हाथों में स्मार्टफोन देना है। भारत में करीब 35 करोड़ 2जी फीचर फोन यूजर्स हैं। गूगल और जियो मिलकर इन लोगों के लिए सस्ता स्मार्टफोन बनाएगी। जियो का मकसद 30 करोड़ लोगों को 2जी से 4जी में अपग्रेड करना है।
जियो फोन दुनिया का सबसे सस्ता 4G हैंडसेट
मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फोन मौजूदा समय में दुनिया का सबसे सस्ता 4G कनेक्टिविटी वाला फोन है। साल 2017 में लॉन्च हुए जियो फोन की मौजूदा समय में कीमत 699 रुपये है। वहीं साल 2018 में आए जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM की प्रमुख बातें, जानें मुकेश अंबानी के बड़े एलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM की प्रमुख बातें
देश में अब तक 50 लाख लोग जियो मीट को डाउनलोड कर चुके हैं
देश की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,000 करोड़ डॉलर के पार
एक लाख करोड़ EBITDA पार करने वाली पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज समय से पहले कर्ज मुक्त बनी है
जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल 7.7 फीसदी हिस्से के लिए 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगा
मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ है
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स, जियो प्लेटफॉर्म्स, बीपी से 2,12,809 करोड़ रुपये जुटाए हैं
अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में 14 निवेशकों का निवेश हो चुका है
जियो ने 5जी समाधान तैयार कर लिया है, इसका एक्सपोर्ट तैयार करना है
रिलायंस करीब 69,372 करोड़ रुपये देकर देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी
आकाश अंबानी ने एजीएम में JioTV+ को पेश किया
JioTV+ के साथ जियो ग्लास भी लॉन्च किया
गूगल और जियो मिलकर Android आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे
जियो मीट से अनलिमिटेड कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस दी जाएगी
ग्राहक, किराना, प्रोड्यूसर्स के लिए जियो मार्ट (JioMart), कोरोना के दौरान 200 शहरों में जियो मार्ट लॉन्च
फेसबुक के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी की, जियो मार्ट, व्हाट्सएप से छोटे कारोबिरियों को मिलेगा मौका
पांच साल में खुदरा कारोबार राजस्व आठ गुना बढ़ा
जियो मार्ट में हर दिन ढाई लाख ऑर्डर दिए जाते हैं
रिटेल बिज में बड़े स्ट्रैटेजिक निवेशक आएंगे
सऊदी अरामको के साथ साझेदारी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्पित है
दुनिया को साफ और सस्ती ऊर्जा देने की जरूरत है, कार्बन को ऊर्जा स्रोत बनाने पर जोर
कोरोना संकट के दौरन 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया
कोरोना संकट के दौरान लोगों को पीपीई किट और मास्क दिए गए