जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है। जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज बिहार में 1320 और राजस्थान में 235 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
04:33 PM, 15-Jul-2020
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2432 नए मामले, 44 की मौत
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2432 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 35,451 हो गई है, जिनमें 18,378 लोग ठीक हो चुके हैं।
03:40 PM, 15-Jul-2020
यूपी में पिछले 24 घंटें में 1685 नए पॉजिटिव मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटें में 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,628 हो गई है। अब तक 25743 लोग ठीक हो चुके हैं और 1012 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
03:28 PM, 15-Jul-2020
पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को वैक्सीन बनाने की मंजूरी
भारत सरकार की ओर बताया गया है कि ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को स्वदेशी रूप से विकसित पहला न्यूमोकोकल पॉलीसैकराइड कंजुगेट वैक्सीन बनाने की मंजूरी दे दी है।
03:24 PM, 15-Jul-2020
टूर्नामेंट का आयोजन अब 2021 में अपने नियमित समय पर होगा
भारत के गोल्फर गौरव घई ने यहां 2006 में मर्करीज मास्टर्स , गगनजीत भुल्लर ने 2012 में यींगदर टीपीसी, शिव कपूर ने 2017 में यींगदर टीपीसी और अजितेश संधू ने भी 2017 में यींगदर टीपीसी में खिताब जीते हैं। घई ने कहा कि ‘यह काफी निराशाजनक है कि इस साल यह टूर्नामेंट नहीं होगा। ताइवान हमेशा से गोल्फ के लिए शानदार स्थान रहा है और भारतीयों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है।’ टूर्नामेंट का आयोजन अब 2021 में अपने नियमित समय पर होगा।
03:16 PM, 15-Jul-2020
कोरोना महामारी के कारण ताइवान मास्टर्स 2020 गोल्फ टूर्नामेंट रद्द
भारतीय गोल्फरों के सबसे पसंदीदा टूर्नामेंटों में से एक मर्करीज ताइवान मास्टर्स को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। ताइवान मास्टर्स का आयोजन ताइवान गोल्फ एवं कंट्री क्लब में 17 से 20 सितंबर तक होना था। भारतीय गोल्फरों को ताइवान में होने वाले टूर्नामेंट काफी रास आते हैं और देश के चार गोल्फर यहां खिताब जीत चुके हैं।
02:54 PM, 15-Jul-2020
बिहार में 1320 नए मामले सामने आए
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 1320 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20,173 हो गई है। जिसमें से 13,019 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
02:45 PM, 15-Jul-2020
गोवा में इस सप्ताह तीन दिन पूर्ण लॉकडाउन
प्रमोद सावंत ने कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ आज से लागू होगा। इस सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
02:26 PM, 15-Jul-2020
गोवा में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि ‘कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में ‘जनता कर्फ्यू’ रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान केवल चिकित्सा से संबंधित सेवाओं को आवाजाही की अनुमति होगी।
02:17 PM, 15-Jul-2020
शोधकर्ता का दावा: कोविड-19 का जोखिम कम करती है कोलेस्ट्रॉल की दवा
यरूशलम, हिब्रू विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली कोलेस्ट्रॉल रोधी दवा ‘फेनोफाइब्रेट’ कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के स्तर को सामान्य जुकाम के स्तर का करने में मददगार है। यह दावा संक्रमित मानव कोशिका पर दवा के इस्तेमाल के बाद किया गया।
01:51 PM, 15-Jul-2020
दिल्ली में केवल चार हजार बिस्तरों पर ही मरीज- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 18,600 लोगों का उपचार चल रहा है, केवल 4,000 बिस्तरों पर ही मरीज हैं। हम दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 20,000 से 23,000 नमूनों की जांच कर रहे हैं।’
01:50 PM, 15-Jul-2020
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की ताजा स्थिति पर बात करते हुए कहा कि ‘कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना है। हम तैयारियां जारी रखेंगे।’
01:22 PM, 15-Jul-2020
सीएम योगी ने ‘कोविड19 प्रबंधन टीम-11’ के साथ बैठक की
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति को लेकर ‘कोविड19 प्रबंधन टीम-11’ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
01:04 PM, 15-Jul-2020
अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक
दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक गृह मंत्रालय में चल रही है। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान भी उपस्थित हैं।
12:52 PM, 15-Jul-2020
फाउची के सहकर्मियों ने विकसित किया है टीका
इस टीके को नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ एंड मॉडर्न इंक में फाउची के सहकर्मियों ने विकसित किया है। इस प्रायोगिक टीके के परीक्षण की दिशा में 27 जुलाई के आसपास एक अहम कदम उठाया जाएगा जब 30,000 लोगों पर यह पता लगाने के लिए कि शोध होगा कि यह टीका कोरोना वाायरस से बचाव में कितना प्रभावशाली है।
12:39 PM, 15-Jul-2020
अमेरिका में कोविड-19 के टीके का परीक्षण अंतिम चरण में
अमेरिका में कोविड-19 के जिस पहले टीके का परीक्षण किया गया है वह वैज्ञानिकों की उम्मीद के मुताबिक लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। वैज्ञानिकों ने मंगलवार को यह बात कही। इस टीके का परीक्षण अब अंतिम चरण में है। अमेरिकी सरकार में संक्रामक रोगों के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा, ‘‘निश्चित ही यह एक अच्छी खबर है।’’
12:02 PM, 15-Jul-2020
बिहार में राजभवन के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बिहार में तेजी से फैलते कोरोना के मामलों के बीच राजभवन के करीब 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
11:40 AM, 15-Jul-2020
राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 25806 हुई
राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,806 हो गई है। जिसमें से अब तक 527 लोगों की मौत हुई है और 6,080 सक्रिय मामले हैं।
11:35 AM, 15-Jul-2020
राजस्थान में 235 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 235 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। इस अवधि के दौरान 30 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 30 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
11:21 AM, 15-Jul-2020
ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 14898 हुई
ओडिशा सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 14 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 618 नए मामले सामने आए और 609 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों में संख्या14,898 हो गई है। जिनमें से 9,864 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,933 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
11:05 AM, 15-Jul-2020
जोधपुर में ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू
राजस्थान में कोरोना के प्रसार के मद्देनजर पुलिस ने जोधपुर में ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। जोधपुर के कमिश्नर का कहना है कि ‘इस अभियान के तहत, पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित नागरिकों के निवासों का दौरा करेंगे और जांच करेंगे कि क्वारंटीन के मानदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं।’
11:02 AM, 15-Jul-2020
महाराष्ट्र में लॉकडाउन का दूसरा चरण 18 जुलाई से 23 जुलाई तक
कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन का दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। मेडिकल स्टोर, डेयरियों, अस्पतालों और आवश्यक सेवाओं को खुले रखने की अनुमति दी गई है।
10:54 AM, 15-Jul-2020
बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दिखाई सख्ती
कर्नाटक के बंगलूरू के शेषाद्रीपुरम में लॉकडाउन के दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 14 जुलाई को रात आठ बजे से 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक बंगलूरू में लॉकडाउन का आदेश दिया है।