जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार कोरोना पीड़ित एक मरीज से मिलने के लिए बुधवार को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल प्रमुख डॉ. अनिल गोयल से मुलाकात की कोरोना के इलाज के बारे में बातचीत की।
डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार ने बुधवार को उनके हॉस्पिटल में कोरोना से पीड़ित एक मरीज से मिलने आए थे। उन्होंने मरीज का कुशलक्षेम पूछा और हालचाल जाना। वे गोयल हॉस्पिटल द्वारा दिये जा रहे इलाज जैसे प्लाज़्मा थैरेपी और अन्य सभी इंतजामों से संतुष्ट थे। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. गोयल को कोविड की रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों को लेकर उनकी सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. अनिल गोयल ने कहा की गोयल हॉस्पिटल जनता की सेवा के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।