जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) अकेले चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। यही कारण है कि काफी समय से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं। अब उन्होंने यह संकेत दिया है कि लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग रास्ता भी अपना सकती है।
चिराग ने कहा है कि हमारी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। बाढ़ और कोरोना के खतरे को देखते हुए चिराग ने विधानसभा चुनाव टालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह वक्त चुनाव का नहीं है। मौजूदा परिस्थिति ऐसी नहीं है कि बिहार में चुनाव कराए जा सकें।
चिराग ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बीच वर्चुअल रैली से नहीं पहुंचा जा सकता। समाज का पिछड़ा वर्ग अभी तकनीक से दूर है। उन्होंने कहा कि एनडीए की 3 पार्टियां अगर एक साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं तो तीनों का एजेंडा भी अलग-अलग होगा। बिहार में अब किसी एक व्यक्ति का एजेंडा नहीं चलने वाला है। एनडीए को मिल बैठकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाना होगा। वह भी चुनाव से पहले।