जनजीवन ब्यूरो
मीना । मक्का में हज के दौरान मची भगदड में अबतक 14 भारतीयों की मौत की खबर है जिनमें से 9 गुजरात के हज यात्री हैं जबकि दो तमिलनाडु, दो झारखंड और एक महाराष्ट्र के हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जेद्दा की रिपोर्ट के अनुसार इस भगदड़ में 14 भारतीयों की मौत हुई है जबकि 13 भारतीय हज यात्री घायल हैं।14 भारतीयों सहित इस भगदड़ में कम से कम 717 लोगों की मौत हो गई जबकि 860 से अधिक घायल हुए। सउदी अरब में हज के दौरान यह अब तक का सबसे भयावह हादसा है।
जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि शैतान को कंकड मारने की रस्म के दौरान हुए हादसे में 14 भारतीयों की मौत हुई है जबकि 13 यात्री घायल हैं। सउदी नागरिक रक्षा प्रशासन ने कहा कि शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के लिए जमारात जा रहे लोगों की भीड़ अचानक से बढ़ गई जिसके बाद यह हादसा हुआ जिसमें अलग अलग देशों के 717 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 863 लोग घायल हुए. यह हादसा भारतीय समयानुसार दिन में 11:30 बजे हुआ.
सरकारी सउदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि यह घटना जमारात को जाने वाले दो रास्तों को जोडने वाले स्थान पर हुई. यह स्थान मक्का से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर है.