जनजीवन ब्यूरो / पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव समय तय समय पर होंगे। इसका संकेत आयोग ने दे दिया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार में अनुबंध पर बहाल सभी कर्मियों को बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रक्रिया में लगाने का निर्देश दिया है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि आपके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनुबंध पर बहाल सभी कर्मियों को चुनाव के प्रक्रिया में किसी भी स्तर तक लगाया जा सकता है.
सीएम नीतीश की तरफ से समय से चुनाव होने के संकेत पर कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. कोरोना एक तरह से बेकाबू हो चुका है. जेडीयू की तरफ से लगातार ये आभास दिलाया जा रहा है कि चुनाव समय से हो.
उन्होंने कहा कि चुनाव जब भी हो, नीतीश कुमार की वापसी संभव नहीं है..एक भी ऐसी वजह नहीं है जिस पर नीतीश कुमार की वापसी दोबारा होगी. कांग्रेस के गठबंधन में जनता में आशा देख रही है. जनता के विश्वास के अनुरूप बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार का सत्ता में आना मुश्किल है. जनता अब महागठबंधन को सेवा का मौका देगी.
इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में चारों तरफ हाहाकार मची हुई है. बिहार सरकार नींद में है, इस सरकार का जाना तय है लाख कोशिश कर लें, एनडीए दोबारा नहीं आने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए सत्ता में आएगी ये बस एक सपना है. एनडीए वाले लोग मुगालते में न रहें. चुनाव बाद तेजस्वी सरकार बिहार में आ रही है.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में समय से चुनाव होने की बात कहते आ रहा है. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए पार्टियों से सुझाव मांगे थे. वैसी पार्टियां जिन्हें चुनाव का डर है वो चुनाव से भाग रही हैं.
उन्होंने कहा कि आरजेडी को पिछले चुनाव में 80 सीटें नीतीश कुमार की बदौलत मिली थी. 2010 से भी बदतर स्थिति आरजेडी की होने वाली है. अब तो लालू यादव, राबड़ी देवी का अस्तित्व खत्म हो चुका है. जनता में तेजस्वी में कोई संभावना दिखाई नहीं देती है.
जब विपत्ती आती है तो तेजस्वी यादव खुद को समेट लेती है. इस चुनाव में एनडीए का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन होगा.
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जनता स्वस्फूर्त चुनाव में आगे आने लगी है. बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव चाहें जितनी डुगडुगी बजा लें. जनता ने नीतीश कुमार के प्रति मन बना लिया है.