जनजीवन ब्यूरो / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर एनडीए में शामिल होने के सवाल पर हम के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा कि ”अभी राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है। जल्द ही इस मुद्दे पर हमलोग बातचीत करेंगे। 30 अगस्त के बाद सब कुछ पता चल जायेगा।
मालूम हो कि जीतन राम मांझी महागठबंधन से हाल ही में अलग हुए हैं। उसके बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होंगे। मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक वर्चुअल बैठक में भी जीतन राम मांझी शामिल हुए थे।
संभावना जतायी जा रही है कि सीट शेयरिंग को लेकर मामला अटका है। जीतन राम मांझी मगध क्षेत्र की सीटों पर दावेदारी पेश कर रहे हैं। इन सीटों में बीजेपी की प्रभाव वाली सीटें भी शामिल हैं। इसी मामले को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। वहीं, हम नेता दानिश रिजवान ने भी कहा है कि 30 अगस्त से पहले मांझी के एनडीए में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा हो जायेगी।
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को छोड़ कर श्याम रजक राजद में चले गये हैं। ऐसी स्थिति में श्याम रजक के स्थान पर जीतन राम मांझी को दलित चेहरा के रूप में पार्टी पेश कर सकती है।