जनजीवन ब्यूरो / पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल लगातार रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। बीजेपी-जेडीयू के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में वर्चुअल रैली का फैसला लिया है। पार्टी एक सितंबर से सूबे में वर्चुअल रैली आयोजित करेगी। माना जा रहा कि इन रैलियों के जरिए कांग्रेस आम लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस की 100 से ज्यादा वर्चुअल रैली की योजना
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में करीब 100 वर्चुअल रैलियां करने जा रही है। माना जा रहा कि राहुल गांधी समेत पार्टी के दिग्गज नेता इन रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पार्टी ने इसे बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन नाम दिया है। पार्टी के नेता बिहार चुनाव प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि कांग्रेस पूरे राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित करेगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी की कोशिश इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की है। इसके लिए जिलाध्यक्षों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को इन रैलियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिले के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली का डेमो दिखाया जाएगा। कांग्रेस आगामी चुनाव में आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल है। कांग्रेस नेता अजय कपूर ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फैसला केंद्रीय आलाकमान करेगा। इस पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने जारी की चुनाव को लेकर गाइडलाइंस
दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर कई सियासी दलों ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की अपील चुनाव आयोग से की थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव समय पर ही होंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनावों और उपचुनावों को कराने के लिए गाइडलाइंस भी जारी किया है। जनसंपर्क, जनसभाओं से लेकर मतदान तक सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ी शर्तों का पालन करना होगा। आयोग ने राजनीतिक दलों के सुझावों पर विचार करने के बाद आगामी चुनावों के लिए यह गाइडलाइंस जारी की है।