जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । अकेले कार ड्राइव करते हुए या मोटर साइकिल पर चलते हुए मास्क पहनना जरूरी है या नहीं, इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे कोई दिशानिर्देश नहीं हैं। मसलन अकेले कार ड्राइव करते हुए मास्क पहनने की जरूरत है या नहीं क्योंकि ऐसा न करने पर कई लोगों के चालान कट चुके हैं। देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं।
भूषण ने बताया कि देश में कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 29.70 लाख से ज्यादा हो गई है। यह संख्या वर्तमान में सक्रिय मामलों से 3.5 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच हुई हैं। कल एक दिन में सबसे ज्यादा 68,584 मरीज ठीक हुए थे।
उन्होंने कहा, ‘अब तक हमने देश में चार करोड़ 50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। पिछले 24 घंटों में 11 लाख 72 हजार टेस्ट किए गए हैं। रिकवरी मामलों (ठीक होने वाले केस) की संख्या लगभग 29,70,000 हो गई है। रिकवरी मामलों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 3.5 गुना अधिक है।’
कुल सक्रिय मामलों का 62 फीसदी पांच राज्यों में
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि देश के कुल सक्रिय मामलों में से 62 फीसदी मामले पांच राज्यों में हैं। ये राज्य तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र हैं। पाच राज्यों- आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली कुल मौतों में से 70 फीसदी मौत हुई हैं।
राजेश भूषण ने कहा कि आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में 13.7 फीसदी साप्ताहिक कमी आई है। यह दर कर्नाटक में 16.1 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.8 फीसदी, तमिलनाडु में 23.9 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 17.1 फीसदी है। साप्ताहिक मृत्यु दर में आंध्र प्रदेश में 4.5, महाराष्ट्र में 11.5 और तमिलनाडु में 18.2 फीसदी की कमी आई है।
अकेले ड्राइविंग के वक्त मास्क को लेकर कही ये बात
अकेले कार ड्राइव करते हुए या मोटर साइकिल पर चलते हुए मास्क पहनना जरूरी है या नहीं। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे कोई दिशानिर्देश नहीं हैं। भूषण ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐसे कोई दिशानिर्देश नहीं हैं कि कार, बाइक या साइकिल पर अकेले चलते हुए मास्क पहनना है या नहीं।’ भूषण ने कहा कि अगर लोग समूह में साइकिल चला रहे हैं या दौड़ रहे हैं या जॉगिंग कर रहे हैं तो उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक आधार पर पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में सात फीसदी की कमी देखी गई है।
सचिव ने कहा कि रोज सकारात्मक आंकड़े बढ़ रहे हैं। इसे कुल जनसंख्या के संदर्भ में देखना होगा। सरकार ने अर्थव्यवस्था दोबारा शुरू करने के लिए वर्गीकृत दृष्टिकोण अपनाया है। इसमें पर्याप्त परीक्षण क्षमता सुनिश्चित करने के साथ चिकित्सकीय इलाज के स्पष्ट दिशा-निर्देश और अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को बेहतर किया गया है।
भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 49 की मौत
भूषण ने कहा कि देश में प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 के मामलों की संख्या अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। भारत प्रति 10 लाख की आबादी पर मौत की सबसे कम दर वाले देशों में है। यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना मृत्यु दर 49 है। कर्नाटक और दिल्ली में साप्ताहिक मृत्यु ट्रेजेक्टरी में वृद्धि हुई है। दिल्ली में 50 फीसदी और कर्नाटक में करीब 9.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई है
पूरे देश में शुरू हुआ दूसरा सीरो सर्वे : डॉ. भार्गव
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. भार्गव ने कहा कि दूसरा सीरो सर्वे पूरे देश में शुरू हो चुका है। यह सर्वे 70 जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के परिणाम अगले दो सप्ताह में सामने आ जाएंगे।