जनजीवन ब्यूरो / सूरत । गुजरात के दाहोद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।
बताया जा रहा है कि दाहोद के बतूल अपार्टमेंट में एक परिवार के 5 सदस्यों पति-पत्नी सहित 3 बेटियों ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या की है। गुजरात दाहोद के डिप्टी एसपी ने बताया है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने बताया उस नोट में में लिखा है कि ‘मैं ये अपनी मर्जी से कर रहा हूं’।
डिप्टी एसपी ने कहा है कि इसकी वजह आर्थिक परेशानी हो सकती है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के अलावा 7, 15 और 17 साल की बेटियों ने जहर खाया है।
42 वर्षीय सैफी सब्बीरभाई दुधियावाला एक डिस्पोजेबल पेपर डिश में काम किया करते थे जिन्होंने गुरुवार की रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ आत्महत्या कर की। पुलिस ने बताया कि हमें सैफी द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि उसका परिवार और वह आत्महत्या कर रहा लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया। यह एक पूर्व नियोजित आत्महत्या थी। सैफी ने अपने माता-पिता जो उनके साथ रह रहे थे उनको गुरुवार को ही अपने मामा के यहां भेज दिया था। इतना ही नहीं सैफी अपनी सबसे छोटी बेटी अपार्टमेंट में वापस ले आया था जो उसकी बहन के यहां रह रही थी।