जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने को लेकर यह शिकायत की है.
बताया जा रहा है कि रिया ने सुशांत की बहन पर फर्जी रूप से डॉक्टर का पर्ची बनवाने का आरोप लगाया है. टाइम नाउ के हवाले से खबर है कि रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में सुशांत की बहन प्रियंका पर उन्हें ड्रग्स देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा शिकायत में फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखने वाले डॉक्टर को भी दोषी ठहराया गया है. शिकायत में रिया ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर कुमार ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है. रिया ने शिकायत में बताया कि डिस्क्रिप्शन दिल्ली की ओपीडी का है जबकि दिवंगत अभिनेता उस दिन मुंबई में मौजूद थे.
रिया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि डॉक्टर तरुण कुमार पेशे से कार्डियॉलजिस्ट हैं फिर भी उन्होंने मानसिक रोगों से संबंधित डिप्रेशन की दवाओं की फर्जी पर्ची बनाकर दिया. रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के अलावा डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है.
रिया की हो सकती है गिरफ्तारी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में उनकी लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती सोमवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं. इस मामले में रिया से रविवार को एनसीबी ने पहली बार करीब छह घंटे की पूछताछ की थी. 28 वर्षीय अभिनेत्री सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचीं. वह पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचीं. उनके पास एक बैग भी था.
एनसीबी ने कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से उनका आमना-सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ गिरोह में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें.
गौरतलब है रिया से प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी हैं. एनसीबी ने अब तक इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सात इस जांच से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं जबकि दो को उसने एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत जांच शुरू होने के बाद गिरफ्तार किया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे.