कोराना, पूर्वी लद्दाख में चीन, अर्थव्यवस्था और फेसबुक हो सकता है एजेंडा
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। बैठक में पूर्वी लद्दाख में चीन, अर्थव्यवस्था, फेसबुक और राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बहरहाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में फैसला किया गया कि राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों सदनों में पार्टी के नेता और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई रणनीतिक समूह की डिजिटल बैठक में यह भी फैसला किया गया कि उप सभापति पद के चुनाव के लिए विपक्ष का उम्मीदवार खड़ा करने के साथ संप्रग के घटक दलों और समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने का प्रयास किया जाएगा। मगर अभी किस पार्टी का उम्मीदवार होगा और कौन होगा, इस बारे में सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के कुछ नेता का मानना है कि यदि कांग्रेस के अलावा विपक्ष के अन्य दल मसलन टीएमसी, शिवसेना वा फिर जेएमएम समेत कोई और अन्य विपक्षी दलों की तरफ से प्रत्याशी बने तो विपक्षी एकजुटता अंत तक मजबूती के साथ दिखेगी। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी होने पर कई अन्य विपक्षी दलों के साथ आने से गुरेज हो सकता है। इसके साथ-साथ बैठक में निर्णय हुआ कि इस बार के मानसून सत्र में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बढ़े तनाव के संबंध में विपक्ष सरकार से जवाब की मांग करेगा। देश में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। फेसबुक को लेकर भी संसद में गर्मागर्म बहस हो सकती है।
सनद रहे कि राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव 14 सितंबर को कराए जाएंगे। इसी दिन से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। ऊपरी सदन में जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण सिंह का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया है। हरिवंश फिर से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं।