जनजीवन ब्यूरो / मुंबई : रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आज रात रिया को एनसीबी के सेल में रहना होगा और बुधवार सुबह भायखला जेल भेजा जाएगा. फिलहाल 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. NCB की टीम ने गिरफ्तार करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां NCB ने कोर्ट से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी.
कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा. इससे पहले बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में NCB की टीम ने मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ड्रग्स मामले में रिया आज तीसरे दिन पूछताछ के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं. पूछताछ के बाद रिया को NCB की टीम ने पहले हिरासत में लिया और बाद में प्रकिया पूरी होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये जाने के बाद रिया का मेडिकल टेस्ट कराया गया. मेडिकल टेस्ट में पहले कोरोना वायरस की जांच की गयी. जिसमें रिया का रिपोर्ट निगेटिव आया.
NCB के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने बताया, रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करके मेडिकल के लिए भेजा गया था. उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव रहा है. बाकि और डॉक्टर मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं, इसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में हमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले थे. हमने उन्हें गिरफ्तार किया है, इसका मतलब है कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने बताया रिया चक्रवर्ती को NDPS एक्ट के सेक्शन 8, 20, 22, 27(A), 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, रिया की जमानत याचिका का हम विरोध करेंगे.
रिया का मेडिकल टेस्ट
बताया जा रहा है कि रिया के खिलाफ एनसीबी को कई सबूत मिले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि रिया लगातार पूछने के बाद भी वह कई सवालों के जवाब नहीं दे पा रही थीं. फिलहाल रिया को बीएमसी के सायन अस्पीताल में ले जाया गया है, जहां उनका टेस्टर कराया जाएगा.
रिया की गिरफ्तारी पर क्या बोले वकील सतीश मानशिंदे
रिया की गिरफ्तारी पर वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, तीन-तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़ी हैं. रिया की गिरफ्तारी न्याय का उपहास है. रिया के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत को एक ड्रग एडिक्ट बताते हुए कहा, तीन केंद्रीय एजेंसियां एक एकल महिला को शिकार बनाया जो एक ड्रग एडिक्ट के साथ प्यार में थीं.
रिया से लगातार तीसरे दिन एनसीबी ने की पूछताछ
एनसीबी की टीम ने रिया से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंची. इस दौरान मुंबई पुलिस का वाहन उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रहा था.
उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी. इससे पहले एजेंसी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में ‘रिया का सहयोग’ मिल रहा है. बता दें कि 14 जून को 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.
रिया से सोमवार को पूछताछ करने के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों से कहा था कि एजेंसी ‘पेशेवर और व्यवस्थागत तरीके से अपना काम कर रही है’ और इस मामले में सामने आए तथ्यों की विस्तृत जानकारी अदालत को देगी.
एजेंसी ने कहा कि वह 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करने के साथ उसके भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा (33), घर में काम करने वाले दीपक सांवत से सामना कराकर मादक पादर्थ गिरोह में उसकी भूमिका का पता लगाना चाहती है.
एनसीबी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्राप्त किए हैं जिससे संकेत मिलता है कि इन लोगों ने कथित तौर पर कुछ प्रतिबंधित औषधि की खरीद की. एनसीबी ने इस मामले में पिछले हफ्ते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी रिया से पूछताछ की थी जो राजपूत मौत मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं.
सुशांत के घर के सहायक
सैमुएल मिरांडा:
33 वर्षीय सैमुएल मिरांडा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर का मैनेजर है। उन्हें ड्रग्स पेडलर के साथ संपर्क रखने, प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद-बिक्री और सेवन करने के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध करने के आरोप लगे हैं।
दीपेश सावंत:
दीपेश सुशांत के घर का सहायक था और उसे भी प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद-बिक्री और सेवन करने के आरोप हैं।
ड्रग्स पेडलर्स
जैद विलात्रा:
ड्रग्स के पूरे खेल में जैद विलात्रा ड्रग्स पेडलर है। एनसीबी की जांच में यह बात सामने आई है कि विलात्रा ही रिया और अन्य को ड्रग्स सप्लाई करता था।
कैजान इब्राहिम:
कैजान भी एक ड्रग पेडलर है और कहा जा रहा है कि इसके रिया के भाई शौविक से अच्छे संबंध रहे हैं और यह भी ड्रग्स की लेन-देन में शामिल रहा है। हालांकि कैजान को हिरासत में लेने के कुछ समय बाद जमानत मिल गई है।
बासित परिहार:
इस मामले में बासित परिहार भी एक ड्रग पेडलर है और उसपर भी ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप हैं।
अनुज केसवानी:
मुंबई से ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से गांजा और विदेशी मुद्राएं भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि केसवानी ही कैजान को ड्रग सप्लाई करता था।