जनजीवन ब्यूरो / मुंबई : बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें कंगना उद्धव ठाकरे पर खूब बरस रही हैं। इस वीडियो में कंगना रनौत ने उद्धव पर बरसने के अलावा देशवासियों को एक वचन भी दिया है। बता दें कि कंगना ने अपने वीडियो में ये भी कहा है कि मैंने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की कहानी तो सुनी थी लेकिन आज महसूस भी कर लिया है।
ट्विटर पर अपलोड हुए वीडियो में कंगना ने कहा है कि, “उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तुने फिल्म माफिया के साथ मिलके, मेरा घर तोड़के, मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना…हमेशा एक जैसा नहीं रहता। और मुझे लगता है कि तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, आज मैने महसूस किया है।”
वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangna Ranaut) के दफ्तर पर बीएमसी(BMC) द्वारा चलाए गए बुल्डोजर पर फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट से रोक तो लग गई है लेकिन तबतक BMC ने कंगना के ऑफिस का काफी नुकसान कर दिया था। आपको बता दें कि इसको लेकर अब कंगना के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने कहा है कि, हम हार नहीं मानेंगे, उन्होंने काफी नुकसान कर दिया है।
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि किसी के गैरहाजरी में उसके घर तोड़ने आ गए। इतनी बड़ी मिलिट्री लेकर आ गए। यह क्या हरकत है। 40 से 50 पुलिस ऑफिसर लेकर। इतने तो बड़े-बड़े बिल्डरों के घर नहीं आते।”