जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने देश में युवाओं को रोजगार की कमी को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मोदी सरकार पर युवाओं की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी सिर्फ अपने चंद मित्रों की बात सुनते हैं और उनका विकास करते हैं. आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक का रोजगार और उज्ज्वल भविष्य मांग रहा है पर मोदी जी चुप हैं. युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है.’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो में निशाना साधते हुए कहा, ‘देश की हालत आप लोगों से बेहतर कौन जानता है. देश का भविष्य आप लोगों को दिख रहा है. कोरोना के तूफान आने से पहले मैंने कहा था कि तैयारी कीजिये. सरकार ने मेरा मजाक उड़ाया. जब तूफान आया तो मैंने सुझाव दिया कि युवाओं के लिए तीन काम करने होंगे. पहला, मैंने सरकार ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में न्याय योजना जैसा डायरेक्ट पैसा डालिये. दूसरा, छोटे उद्योगों की रक्षा कीजिये. वो युवाओं का भविष्य हैं. तीसरा, हमारी रणनीति इंडस्ट्रीज की रक्षा कीजिये. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.’राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान का युवा आपकी ओर देख रहा है. आपने देश की अर्थव्यवस्था का नष्ट कर दिया. आपने इन युवाओं का भविष्य बिगाड़ दिया. आप आज भी तीन सुझाव अपना सकते हैं. युवा आपकी तरफ देख रहा है. आप कुछ बोलिये, देश आपकी ओर देख रहा है.’