जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दुष्प्रभावों को गिनाते हुए नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। वो लगातार दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने बिना की खास होमवर्क के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया जो देश की गरीब आबादी के लिए घातक साबित हुआ है। राहुल ने केंद्र सरकार पर हमले का सिलसिला कायम रखते हुए शुक्रवार को हमारे सहयोगी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के हवाले से कहा कि लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ दी है।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘देश में सबसे ज्यादा नौकरियां देने वालों में एक कोविड केस बढ़ते रहने के कारण ‘वेट एंड सी’ मोड में हैं। यानी, रोजगार के अवसर बनने और युवाओं के सुरक्षित भविष्य की जल्द कोई उम्मीद नहीं है।’ राहुल गांधी ने अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी ऐमजॉन से जुड़ी एक खबर का हवाला दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी सरकार की अचानक और अनियोजित लॉकडाउन का एक और परिणाम जिसने भारत की पहले से मंद पड़ी अर्थव्यवस्था का नुकसान कर दिया।’
देश में सबसे ज्यादा नौकरियां देने वालों में एक कोविड केस बढ़ते रहने के कारण ‘वेट एंड सी’ मोड में हैं। यानी, रोजगार के अवसर बनने और युवाओं के सुरक्षित भविष्य की जल्द कोई उम्मीद नहीं है।
राहुल ने शनिवार सुबह भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सरकार को घेरा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति के बावजूद सरकार ‘सब चंगा सी’ कह रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोविड से निपटने की केंद्र की रणनीति के कारण देश मुसीबत में घिर गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई।