जनजीवन ब्यूरो
कैलिफोर्निया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी अपने अमेरिका यात्रा के दौरान कैलिफोर्निया के सैने होजे में आयोजित डिजीटल कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि देश के 500 रेलवे स्टेशनों पर गूगल की मदद से फ्री वाई-फाई प्रदान की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने देश में चल रहे डिजीटल इंडिया मिशन का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, तकनीक से हम लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सकता है । उन्होंने फेसबुक और ट्विटर को लोगों का नया पड़ोसी बताया । आज रात पीएम फेसबुक और गूगल के मुख्यालय भी जायेंगे । गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने अमेरिकी यात्रा में आज पूरा दिन टॉप सीइओ के साथ मिले । प्रधानमंत्री गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसाफ्ट के सत्या नडेला और एप्पल के सीइओ टीम कुक सहित कई सीइओ से मिले. पीएम मोदी स्टार्ट- अप कंपनियों के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे । गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई ने डिजीटल इंडिया मिशन की तारीफ की । सुन्दर पिचाई ने कहा गूगल अगले साल 10 भारतीय भाषाओं में एंड्रायड फोन की सेवा शुरू करेगी।