जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों की साजिश रचने के मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 20 हजार पन्नों की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दंगों की साजिश रचने के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 20 हजार पन्नों की चार्जशीट फाइल की है।खबर है कि इसमें उमर खालिद और शरजील इमाम का नाम शामिल नहीं किया गया है।
उमर खालिद औऱ शरजील इमाम का नाम स्पलीजमेंट्री चार्जशीट में आयेगा। स्पेशल सेल स्पेशल कोर्ट के लिए चार्जशीट लेकर दो गाड़ियों में निकली थी इनमें चार्जशीट से भरे बड़े से बॉक्स शामिल थे। गाड़ी में डीसीपी कुशवाहा भी मौजूद थे।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 15 आरोपियों में से एक आरोपी सफूरा जरगर बेल पर है। चार्जशीट में 745 गवाह हैं। इसमें गवाहों के बयान घटना का विस्तार से जिक्र है। विस्तार से पूरी जानकारी के साथ- साथ इस चार्जशीट में तकनीकी सबूत, जिनमें सीडीआर, वॉट्सएप चैट, मैसेज, व्हाट्सएप ग्रुप की अहम जानकारियां शामिल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार्जशीट में जो भी धाराएं लगायी गयी है सबूतों के आधार पर हैं पुलिस को यूएपीए (UAPA) लगाने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। अब इंतजार है उस स्पलीजमेंट्री चार्जशीट का जिसमें बाकि बचे आऱोपियों का जिक्र होगा।
जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने दिल्ली दंगों की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी। दंगों की साजिश बहुत सुनियोजित तरीके से रची गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए उमर खालिद से पूछताछ में ये बात सामने आई है।
पुलिस ने उमर खालिद के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट मंगा ली है और उसका विश्लेषण कर रही है। उमर खालिद के मोबाइल से 40 जीबी डेटा दंगों से संबंधित मिला है।उसने बताया कि ऐसे हालत पैदा कर दिए गए थे कि आम लोगों में टकराव हो और दंगे भड़क जाएं। उमर खालिद के कहने पर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा धरना स्थलों पर एकत्रित किया गया था, ताकि पुलिस बल का प्रयोग न करे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली में दंगों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में ये भी पता लगा है कि उमर खालिद ने पूर्वी दिल्ली में कई धरना स्थलों पर भड़काऊ भाषण दिया था। उससे प्रदर्शनकारी इसके उकसावे में आ गए थे। उमर खालिद कई व्हाट्स एप ग्रुप से भी जुड़ा हुआ था। वह ग्रुप के माध्यम से दंगों की भूमिका तैयार कर रहा था।