जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच ऊपरी सदन ने ध्वनि मत से कृषि संबंधी विधेयकों को पास कर दिया है। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
राज्यसभा में सरकार ने कृषि से संबंधित तीन विधेयक पेश किए। जिसे लेकर सदन में विपक्ष ने काफी हंगामा किया। सवालों के बीच जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जवाब दे रहे थे तो असंतुष्ट सांसदों ने उपसभापति से विधेयक छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं सांसदों ने आसन के सामने लगे माइक को तोड़ दिया। भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था जो अब दोबारा शुरू हो गई है। वहीं सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस ने विधेयक को किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा बताया। वहीं शिवसेना ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या विधेयक को लेकर जारी अफवाहों की वजह से एक मंत्री ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया।
ध्वनि मत के जरिए करवाई गई वोटिंग से पहले सदन में विपक्षी दलों ने भारी हंगामा किया और इन बिलों का जमकर विरोध किया। इसी बीच, राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जब केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जवाब दे रहे थे तो अभूतपूर्व हंगामा हुआ। माइक तोड़ा गया और कागज फाड़े गए। मतविभाजन की मांग और सदन की कार्यवाही टालने की मांग नही मानने पर विपक्ष के सांसदों ने किया हंगामा।
कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने दोनों विधेयकों को पंजाब के किसानों के खिलाफ बताते हुए उन्हें प्रवर समिति में भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को पंजाब के किसानों को कमजोर नहीं समझना चाहिए। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दोनों विधेयकों को किसानों के हित में बताया और कहा कि इससे उन्हें बेहतर बाजार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान किसानों की ओर है और उनकी स्थिति में सुधार के लिए वह प्रयासरत है।
राज्यसभा में इन दो बिलों पर चर्चा के लिए चार घंटे का समय तय किया गयाथा। इन बिलों को राज्यसभा में पेश करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये दोनों बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं। इस बिल के माध्यम से किसान अपनी फसल किसी भी जगह पर मनचाही कीमत पर बेचने के लिए आजाद होगा। इन विधेयकों से किसानों को महंगी फसलें उगाने का अवसर मिलेगा। वहीं इस बिल का समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और टीएमसी सांसद ने इसका विरोध किया। वहीं जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया है। कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। राज्यसभा में एनडीए का बहुमत नहीं है। इसके साथ एनडीए के घटकदल शिरोमणि अकाली दल भी इन विधेयकों के खिलाफ है।
Sun, 20 Sep 2020 02:03 PM
राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुए कृषि बिल
लोकसभा के बाद रविवार को राज्यसभा में पेश किए गए कृषि संबंधित विधेयक विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पारित हो गए। वोटिंग ध्वनि मत के जरिए करवाई गई।
Sun, 20 Sep 2020 01:33 PM
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।
Sun, 20 Sep 2020 01:27 PM
राज्यसभा में सभापति के माइक को विपक्ष ने तोड़ा
राज्यसभा में कृषि बिल के विरोध में अभूतपूर्व हंगामा हुआ। इस दौरान आप और टीएमसी के सांसद वेल में पहुंच गए और उन्होंने सभापति के माइक को तोड़ दिया और कागज फाड़े। मतविभाजन की मांग और सदन की कार्यवाही टालने की मांग नही मानने पर हुआ हंगामा।
Sun, 20 Sep 2020 01:11 PM
राज्यसभा में कृषि मंत्री के बयान के बीच विपक्ष का हंगामा
राज्यसभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान के बीच विपक्ष का हंगामा। कई सांसद वेल में पहुंचे। विपक्ष के सांसद कर रहे हैं नारेबाजी, विधेयकों को कह रहे काला कानून।
Sun, 20 Sep 2020 12:56 PM
इन विधेयकों से बेहतर बाजार मिल सकेगा: रामदास अठावले
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दोनों विधेयकों को किसानों के हित में बताया और कहा कि इससे उन्हें बेहतर बाजार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान किसानों की ओर है और उनकी स्थिति में सुधार के लिए वह प्रयासरत है।
Sun, 20 Sep 2020 12:55 PM
उनकी पार्टी पूरे देश में इसका विरोध करेगी: आप सांसद संजय सिंह
आप के संजय सिंह ने कहा कि दोनों विधेयक पूरी तरह से किसानों के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विभिन्न कानूनों के जरिए राज्यों के अधिकार अपने हाथ में लेना चाहती है। सिंह ने राज्यों को उनके जीएसटी बकाए का भुगतान किए जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार आश्वासन और वादे करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया, एमएसपी डेढ़ गुना करने का वादा किया, युवाओं को रोजगार लेने का वादा किया लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश भर के किसान इसके विरोध में सड़कों पर हैं और उनकी पार्टी पूरे देश में इसका विरोध करेगी।
Sun, 20 Sep 2020 12:52 PM
सरकार से अलग होने वाले अकाली दल ने राज्यसभा में क्या कहा
शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने दोनों विधेयकों को पंजाब के किसानों के खिलाफ बताते हुए उन्हें प्रवर समिति में भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को पंजाब के किसानों को कमजोर नहीं समझना चाहिए। सरकार को पंजाब और हरियाणा के किसानों के असंतोष पर गौर करना चाहिए तथा वहां जो चिंगारी बन रही है, उसे आग में नहीं बदलने देना चाहिए। शिअद के ही एसएस ढींढसा ने भी सरकार से इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा करने और दोनों विधेयकों को प्रवर समिति में भेजने की मांग की।
Sun, 20 Sep 2020 12:47 PM
शिवसेना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आज आप जो बिल ला रहे हैं जिसमें आपने कहा कि ये किसान के हित में है। क्या आप देश को आश्वस्त कर सकते हैं कि ये जो तीन बिल हैं ये मंज़ूर होने के बाद क्या हमारे किसानों की आय सच में डबल हो जाएगी और एक भी किसान इस देश में आत्महत्या नहीं करेगा : राज्यसभा में शिवसेना MP संजय राउत
Sun, 20 Sep 2020 11:50 AM
इन बिलों को लेकर पूरे देश में विरोध नहीं हो रहा जरूर कोई भ्रम की स्थिति है: संजय राउत
जब पूरा देश लॉकडाउन में घर में बैठा था तो किसान खेत में काम कर रहा था। इसलिए हम आज अनाज खा रहे हैं। इस बिल के पास होने के बाद इनकम डबल हो जाएगी और किसान आत्महत्या नहीं करेगा और उनके बच्चे भूखे नहीं सोएंगे। अब आप आश्वस्त करते हैं तो यह सरकार की सबसे सफलता होगी। इस बिल को लेकर पूरे देश में विरोध नहीं हो रहा है इस बिल को लेकर जरूर कोई भ्रम है। क्या केंद्रीय मंत्री ने एक अफवाह की वजह से इस्तीफा दे दिया। क्या वो कान के इतने कच्चे थे। अभी तो शुरू नहीं किया आप खत्म करने के लिए कह रहे हैं। खेती धीरे-धीरे कॉरपोरेट के हाथ में जा रही है।
Sun, 20 Sep 2020 11:45 AM
इन बिलों को लेकर पूरे देश में विरोध नहीं हो रहा जरूर कोई भ्रम की स्थिति है: संजय राउत
जब पूरा देश लॉकडाउन में घर में बैठा था तो किसान खेत में काम कर रहा था। इसलिए हम आज अनाज खा रहे हैं। इस बिल के पास होने के बाद इनकम डबल हो जाएगी और किसान आत्महत्या नहीं करेगा और उनके बच्चे भूखे नहीं सोएंगे। अब आप आश्वस्त करते हैं तो यह सरकार की सबसे सफलता होगी। इस बिल को लेकर पूरे देश में विरोध नहीं हो रहा है इस बिल को लेकर जरूर कोई भ्रम है। क्या केन्द्र मंत्री ने एक अफवाह की वजह से इस्तीफा दे दिया। क्या वो कान के इतने कच्चे थे। अभी तो शुरू नहीं किया आप खत्म करने के लिए कह रहे हैं। खेती धीरे-धीरे कॉरपोरेट के हाथ में जा रही है।
Sun, 20 Sep 2020 11:45 AM
बिल को लेकर राज्यसभा में बीएसपी ने क्या कहा, जानें
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि किसानों को अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया है और ट्रेडर को अपील करने के लिए 60 दिन का समय दिया है।
Sun, 20 Sep 2020 11:44 AM
राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों ने किया हंगामा
Sun, 20 Sep 2020 11:36 AM
कृषि बिलों का एनसीपी ने किया विरोध
एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल हमारे देश में कई लोग कृषि पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यह बिल ला रही थी तो उसे शरद पवार और बादल जैसे किसान नेताओं से पहले बात करनी चाहिए थी।
Sun, 20 Sep 2020 11:34 AM
कांग्रेस के पास इन विधेयकों का विरोध करने का कोई कारण नहीं है: YSRCP MP वी.वी. रेड्डी
कांग्रेस के पास इन विधेयकों का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। इसके बाद उन्होंने एक विवादित बयान दिया। जिस पर डॉ. एल. हनुमनथैया ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। सांसद रेड्डी के बयान के बाद कांग्रेस ने हंगामा किया। कांग्रेस MP आनंद शर्मा ने उनसे माफी की मांग की।
Sun, 20 Sep 2020 11:00 AM
कृषि बिलों को जेडीयू ने किया समर्थन
JDU सांसद राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पहली बार कृषि पर नीति तब आई जब अटल बिहार वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और नीतिश कुमार कृषि मंत्री थे।
Sun, 20 Sep 2020 10:39 AM
ये ग्रामीण आय क्यों कम हुई है इसका जबाव दो आप: भूपेंद्र यादव
देश को जब आजादी मिली थी तब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आय का अनुपात 2:1 था। आपकी पार्टी जो नीतियां लेकर आई दुर्भाग्य से आज आय का अनुपात 7:1 हो गया है। ये ग्रामीण आय क्यों कम हुई है इसका जबाव दो आप: राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर BJP सांसद भूपेंद्र यादव
Sun, 20 Sep 2020 10:34 AM
सपा ने भी किया कृषि बिल का विरोध, कहा- सरकार सिर्फ बिल पास करना चाहती है
रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार कई महत्वपूर्ण बिलों पर बहस नहीं करना चाहता है बस उनकों बिलों को पास करना चाहते हैं। सरकार ने कोरोना के नाम पर बस बिल पेश किए हैं। आज देश की जीडीपी में कृषि का 12 फीसदी हिस्सा है और आजादी के समय यह 50 फीसदी था। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कहा कि यह बिल आपने तैयार नहीं किया है क्योंकि आप खुद किसान है और ऐसा बिल आप नहीं बना सकते हैं।
Sun, 20 Sep 2020 10:19 AM
ये जो बिल हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से रिजेक्ट करती: कांग्रेस सांसद
ये जो बिल हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से रिजेक्ट करती है। ये बिल हिंदुस्तान और विशेष तौर से पंजाब, हरियाणा और वेस्टर्न यूपी के जमींदारों के खिलाफ है। हम किसानों के इन डेथ वारंटों पर साइन करने के लिए किसी भी हाल में तैयार नहीं।
Sun, 20 Sep 2020 10:18 AM
राज्यसभा में टीएमसी ने किया कृषि विधेयकों का विरोध
राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्ष किसानों को भ्रमित कर रहा है। आपके पास इसका क्या आधार है। आपने किसानों की आमदनी को डबल करने के लिए कहा था पर क्या हुआ उसका। वहीं पश्चिम बंगाल में बिना कहे ममता सरकार ने किसानों की आमदनी तीन गुना कर दी।
Sun, 20 Sep 2020 10:08 AM
CPI(M), TMC और DMK के सांसदों ने की बिल को स्टैंडिंग कमेटी भेजने की मांग
सीपीआईएम सांसद केके रागेश, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके टी सिवा ने दो बिल को स्टैंडिंग कमेटी में भेजने की मांग को लेकर राज्यसभा में संसोधन प्रस्ताव दिया है।
Sun, 20 Sep 2020 09:48 AM
सरकार की मंशा किसानों को बर्बाद करने की है: कांग्रेस सांसद
Sun, 20 Sep 2020 09:46 AM
इन बिलों से किसानों के जीवन में बदलाव आएंगे: नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मंत्री ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा, ‘दो बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगे। किसान देश में कहीं भी अपनी उपज का स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकेंगे। मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित नहीं हैं।’
Sun, 20 Sep 2020 09:41 AM
नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में पेश किए कृषि से जुड़े 3 बिल