जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: कृषि बिल के मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार से आर पार की मूड में है। संसद के बाद पार्टी अब सड़क पर भी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने की तैयारी में है। इसको लेकर आज पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हो रही है, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति भी बनेगी। बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के साथ एकजुट होकर कांग्रेस राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी। ज्ञापन में ही विपक्ष के द्वारा कृषि बिल को राज्यसभा में फिर से भेजने की मांग की जाएगी। बता दें कि 20 सितंबर को राज्यसभा में सरकार ने कृषि बिल पास कराया था।
राहुल ने बोला हमला- वहीं राहुल गांधी ने पड़ोसी देशों से रिश्तों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि पड़ोसी के बिना रहना असंभव है। हमें पडोसियों को दोस्त बनाना चाहिए। राहुल का यह ट्वीट चीन, नेपाल और पाकिस्तान से विवाद के बीच आया है।
कांग्रेस दो लाख पोस्टकार्ड बांटेगी- वहीं कांग्रेस पार्टी देशभर में दो लाख पोस्टकार्ड बांटेगी, जिसपर किसानों का हस्ताक्षर होगा। इसके अलावा पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी के सभी राज्य इकाइयों को इसके लिए तैयारी का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में आठ सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। सभी विपक्षी दलों का कहना है कि जबतक आठों निलंबित सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा कार्यवाही का विरोध जारी रहेगा। इसके साथ ही विपक्षी सांसदों का कहना है कि कृषि बिल पर वोटिंग करायी जाए और आठ निलंबित सांसदों को भी वोटिंग का अधिकार दिया जाए।