जनजीवन ब्यूरो / भोपाल: मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके घर में ही पटखनी देने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को प्रचार के लिए उतार सकती है। बताया जा रहा है कि एमपी कांग्रेस के नेता उपचुनाव को पायलट वर्सेज सिंधिया बनाने की तैयारी में है।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 28 सीटों पर होने वाली उप चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने इन सीटों पर प्रचार और प्रचारक की लिस्ट भी पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। लिस्ट में सचिन पायलट का नाम है, जिन्हें ग्वालियर चंबल इलाके में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी देने की मांग की गई है।
सिंधिया समर्थक नेताओं का भविष्य दांव पर- बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद उनके समर्थन में 22 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई। पार्टी छोड़ने वाले अधिकतर विधायक सिंधिया समर्थक है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए महत्वपूर्ण है।
28 सीटों पर उपचुनाव- राज्य में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए कम से 24 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं बीजेपी 8 सीट पर जीत के साथ भी सरकार में बनी रह सकती है। इसलिए यह चुनाव कांग्रेस के लिए कठिन माना जा रहा है।
प्रियंका भी करेगी प्रचार- बताया जा रहा है कि सचिन पायलट के अलावा कांंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेगी। प्रियंका के अलावा पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव प्रचार कर सकते हैं।