जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । अमेरिकी दौरे के दौरान फेशबुक मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के 12 साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी मां को साथ नहीं रखा और आज विदेश जाकर रो रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी के माता पिता इतने गरीब नहीं थे कि उनकी मां को दूसरों के घरों में बर्तन साफ करना पड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका में पार्टी के बारे में की गई टिप्पणी के लिए पलटवार करते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर उनके इस व्यवहार से शर्म आती है। आनंद शर्मा ने कहा कि बहुत शर्म की बात है कि मोदी विदेशी धरती पर झूठ बोलते हैं। ऐसा कर वह अपनी मां का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं बुलाया और विदेश जाकर रो रहे हैं। मोदी को चाहिए कि वह एक जिम्मेदार बेटा का फर्ज निभाएं।
कांग्रेस के ही राशिद अल्वी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर मेरा सिर शर्म से झुक गया । भारत के प्रधानमंत्री कैलिफोर्निया जाने के बाद अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ा रहे हैं और बस अपनी तारीफ कर रहे हैं। संप्रग शासन के दौरान भ्रष्टाचार पर तीखा हमले करते हुए और कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद राबर्ट वड्रा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय को अपने संबोधन में देश में भ्रष्टाचार की संस्कृति की निंदा की।
मोदी पर जवाबी हमला करते हुए मनीष तिवारी ने कहा, ‘भारत के लोग सरकार से आजिज आ चुके हैं। भारत में क्या राजस्थान जैसी कोई राज्य सरकार है जहां एक के बाद एक घोटाला हुआ हो । दूसरों पर निशाना साधने से पहले उन्हें अपनी पार्टी को देखना चाहिए। जदयू नेता के सी त्यागी ने भी मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को विदेशी जमीन पर अपने देश के विपक्षी दल पर कभी भी निशाना नहीं साधना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि नेताओं और उनके परिवारों के खिलाफ करोड़ों रूपए अर्जित करने के आरोप हैं जबकि उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। मोदी ने कहा है कि हमारे देश में नेताओं पर कुछ ही समय में आरोप लग जाते हैं। किसी ने 50 करोड़ रुपए अर्जित किए, किसी के बेटे ने 250 करोड़ अर्जित किए, (किसी की) बेटी ने 500 करोड़ रुपए अर्जित किए, (किसी के) दामाद ने 1000 करोड़ रुपए अर्जित किए ।
#नरेंद्र मोदी | #संबोधन | #कांग्रेस | #आलोचना | #दामाद | #टिप्पणी | #Narendra Modi | #speech | #congress | #criticizing | #son | #comment