जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का आज एम्स में कोरोना से मौत हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी समेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी केअसामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
अंगड़ी को कोरोना होने के बाद कुछ दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मोदी ने शोक वव्यक्त करते हुए कहा कि अंगड़ी एक अनुशासित कार्यकर्ता थे. उनकी कमी देश महशूस करता रहेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुरेश अंगड़ी लोकप्रिय राजनेता थे और 2004 से वर्तमान समय तक लगातार लोकसभा के सद्स्य रहे. उनका रेलवे मंत्रालय का कार्यकाल भी शानदार रहा. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.