जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए नया नारा दिया है। आरजेडी चीफ लालू ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा- ‘जिसने चलाया पैदल बिहारी, बदल दो उसको अबकी बारी…।’ वहीं लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी दफ्तर के पास से गुजरते वक्त लाठी-डंडा जरूर रखें…।
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- “जिसने चलाया पैदल बिहारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने छीनी नौकरी सारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने वोट से की गद्दारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसके राज में हिंसा भारी, जिसके राज में तंग है नारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने सबकी तरक्की मारी, बदल दो उसको अबकी बारी।”
तेज प्रताप ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला
वहीं लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी शनिवार को ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तमाम जनमानसों को सूचित किया जाता है कि बिहार बीजेपी के कार्यालय के पास से गुजरते वक़्त अपने साथ लाठी-डण्डा जरूर रखें, अन्यथा कुटाऽ जाईएगा!
लालू ने शुक्रवार को दिया था- ‘उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी’ का नारा
इससे पहले लालू यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा था, “उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी… बिहार में बदलाव होगा। अफ़सर राज ख़त्म होगा। अब जनता का राज होगा।” बता दें, लालू यादव, रिम्स अस्पताल के अधीक्षक के बंगले पर रह रहे हैं और ट्वीट के जरिए राजनीति में सक्रिय हैं और राज्य की जेडीयू-बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।