जनजीवन ब्यूरो / पटना । विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी दलों में सीटों को लेकर फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि एक या दो दिन में महागठबंधन और एनडीए सीटों का ऐलान कर सकती है। इसी बीच बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार डिप्टी सीएम सुशील मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। वे वहां पर गठबंधन में सीटों से जुड़े बैठक मेंं शामिल होंगे। बता दें कि बिहार चुनाव में इस बार एनडीए में जदयू, बीजेपी लोजपा और हम शामिल है।
वहीं बताया जा रहा है कि एनडीए में अब भी लोजपा के बने रहने या बाहर निकलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। भाजपा अब तक लोजपा के मामले को सुलझा नहीं पायी है, जिसके चलते जदयू के साथ सीट शेयरिंग का मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को लोजपा का स्टैंड क्लीयर होने के एक-दो दिनों के अंदर एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जायेगा।
दूसरी ओर महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में पहुंच गया है। राजद और अन्य घटक दलों की सीटों की संभावित संख्या की जानकारी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को पहुंचा दी गयी है। लालू यादव के सहमति के साथ ही सीट शेयरिंग पर मुहर लग जाएगी।
कांग्रेस हाईकमान ने किया प्रदेश अध्यक्ष को तलब- सीट शेयरिंग मामले को सुलझाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांंग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाया है। दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक आज है।