जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सीट शेयरिंग को लेकर और अकेले चुनाव लड़ने की धमकी देने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान की कुछ समय पहले जब मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से हुई और बाहर निकले तो उनका चेहरा लटका हुआ था। बताया जाता है कि चिराग को अमित शाह ने खुले तौर पर कहा कि जो सीटें मिल रही है वो मंजूर है तो एनडीए में रहें नहीं तो जहां जाना है आप जा सकते हैं।
भाजपा ने लोजपा को 27 विधानसभा सीटों और एमएलसी की दो सीटें ऑफर की हैं। भाजपा ने लोजपा को इन सीटों की पूरी लिस्ट भी सौंप दी है। इस ऑफर पर अब लोजपा की केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम निर्णय लेना है।
लोजपा नेता चिराग आज शाम में गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा से मिले। चिराग ने बिहार चुनाव में ज्यादा सीटों की मांग की। बताया जाता है कि जे पी नड्डा ने उन्हें अन्य दलों का भी ध्यान रखते हुए मांग करने की सलाह दी। चिराग बार बार 143 सीटों पर दावेदारी कर रहे थे। बताया जाता है कि अमित शाह ने उन्हें कहा कि जितनी सीटें मिल रही है वह स्वीकार है तो एनडीए में रहें अन्यथा जहां जाना है या जो करना है कर सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि शाह के आंख तरेरने के बाद चिराग का तेवर जमी पर आ गया और मिली सीटें स्वीकारने को तैयार हो गए।
आखिर लोजपा 143 सीटों पर क्यों कर रही है दावा
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने दो साल पहले ही अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि जिनको विस का चुनाव लड़ना हो वो अपने अपने क्षेत्रों में बूथ कमेटी का गठन कर 50000 सदस्य बनाएं। प्रत्येक सदस्य से दस रूपए लिए जांए। फर्जी सदस्यता को रोकने के लिए सदस्यों के नाम के साथ साथ मोबाइल नंबर भी लेने के लिए कहा गया था। पार्टी दफ्तर से फोन कर व फिल्ड में जाकर जांच करने पर 143 विस क्षेत्रों में उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत पाई गई है।