आलोक रंजन / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों की बंटवारा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीट बंटवारे के तहत आरजेडी को 127 सीट, कांग्रेस के खाते में 78 सीटें गई है। इसका औपचारिक ऐलान शनिवार को हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा की 243 सीटों में कांग्रेस को 78 और भाकपा माले को 19 सीट दिया गया है। वहीं सीपीएम को 6 और सीपीआई को 4 सीट देने की बात कही जा रही है। राजद खुद 127 सीटों पर उतरेगी। नौ सीट पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
कांग्रेस 27 और माले के हैं 3 विधायक- बता दें कि 2015 के चुनाव में कांग्रेस के 27 और भाकपा माले के 3 विधायक जीत कर आए थे. हालांकि 2015 के चुनाव में माले अकेले मैदान में उतरी थी जबकि कांग्रेस मात्र 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।
राजद ने शुरू किया सिंबल बांटना- वहीं राजद ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव निशान बांटने की कवायद शुरू कर दी है। प्रथम फेज की 71 सीटों में से एक चौथाई प्रत्याशी चुनाव निशान हासिल कर चुके हैं। गुरुवार को ऐसे प्रत्याशी दस सर्कुलर रोड आये और अपना चुनाव चिह्न प्रपत्र लेकर चले गये। राजद के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी भोला यादव ने बताया कि चुनाव सिंबल बांटने की कवायद शुरू हो चुकी है।
महागठबंधन के एक सीनियर नेता ने janjivan.com से कहा कि एक-दो सीटों का अंतर हो सकता है और बाकी चीजों पर पूर्ण सहमति हो गई है। राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने हें। पहले चरण का चुनाव का 28 अक्तूबर को है जबकि बाकी दो चरण 3 नवंबर और 7 नवंबर को होने हैं। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।