अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का एक पोस्टर बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में एलजेपी ने साफ कर दिया है कि उनकी नाराजगी जेडीयू से है, बीजेपी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. इस पोस्टर में लिखा है, “मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं.” बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी है. इस बीच कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे दोस्तों में तकरार भी शुरु हो गया है. कल तक नीतीश कुमार सरकार का गुनगान करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी अब नीतीश सरकार खुलेआम हमला कर रही है. लोजपा के हमलावर होते ही जदयू भी चिराग पर अटैक करने से पीछे नहीं हट रही है. सीएम नीतीश के 7 निश्चय योजना को बकवास बताने पर पार्टी नेताओं में गुस्सा है.
LJP का पोस्टर चर्चा में
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का एक पोस्टर बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में एलजेपी ने साफ कर दिया है कि उनकी नाराजगी जेडीयू से है, बीजेपी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. इस पोस्टर में लिखा है, “मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं.” इस पोस्टर में बताया गया है कि नीतीश के लिए कुर्सी पहली प्राथमिकता है, जबकि एलजेपी और बीजेपी के लिए पहली प्राथमिकता बिहार है.
नीतीश कुमार और चिराग पासवान में तकरार
बिहार में रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी एनडीए के साथ है या नहीं. एलजेपी सांसद चिराग पासवान इंतजार की स्थिति में हैं, लेकिन बीच बीच में उनकी पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया जा रहा है. नीतीश कुमार भी LJP को छोटी पार्टी मानकर ज्यादा वरीयता नहीं दे रहे हैं.
दरअसल एलजेपी की ओर से नीतीश सरकार के सात निश्चय एजेंडा को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया गया. पार्टी के आधिकारिक बयान में कहा गया कि एलजेपी बिहार सरकार के एजेंडे सात निश्चय के कार्यक्रम को नहीं मानती है.
लोजपा के प्रवक्ता डॉ. अजय पांडेय का कहना है कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास पर सात निश्चय के नाम पर जो सतइसा की साढ़े साती लगाई है उसका गणमूल बिहार की जनता इस बार उतार देगी.
उनका कहना है कि लोजपा के नारे बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की ललकार है चारो ओर. पांडेय यहीं पर नहीं रुके नीतीश के गृह जिले नालांदा का हवाला देते हुए कहा कि उनके घर में ही सात निश्चय पर साढ़े साती साबित हुआ तो पूरे बिहार की बात करना बेइमानी होगी.
सात निश्चय के सारे काम अधूरे हैं. जिन लोगों ने भी इस योजना के काम किए उनके पैसों का भुगतान तक नहीं हुआ है. बयान में कहा गया है कि इस योजना की हकीकत बिहार के गांवों में देखी जा सकती है.
इस बीच बड़ी खबर ये भी है कि चिराग पासवान के रुख को लेकर जेडीयू में भारी नाराजगी है.
हालांकि लोजपा के बयान के बाद जेडीयू की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि भले ही एनडीए में मीटिंग पर मीटिंग हो रही है, लेकिन अब तक सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि इसी क्रम में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज दिल्ली में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है.
लोजपा की यह बैठक बैठक शाम 5 बजे होगी, जिसमें सीट बंटवारे के फार्मूले पर भी चर्चा हो सकती है. यहां यह भी तय होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी राजग के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले. जाहिर है एनडीए के लिए आज का दिन बेहद अहम है. वैसे भाजपा और जदयू दोनों तरफ से ये दावे किया जा रहे हैं कि एनडीए एकजुट है और सीट बंटवारे के फॉर्मूले को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा.