जनजीवन ब्यूरो
पटना/भभुआ । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर चुनाव आयोग ने भभुआ में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। भभुआ पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। सुशील मोदी के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कैमूर जिले के भभुआ में सोमवार को भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा था कि चुनाव के बाद राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो दलितों को टीवी एवं लैपटॉप दिया जायेगा। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि गरीबों को साल में एक बार धोती एवं कुर्ता भी दिया जाएगा। वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम जनता को यह बताएं कि जब उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो उनके हित में किस तरह की योजना बनाई गई है।
गौर हो कि सोमवार को भभुआ में भाजपा उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय के नामांकन के बाद सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो दलित बस्ती में लैपटॉप और टीवी बांटेंगे। इसके साथ ही गरीबों को धोती और कुर्ता खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा।