जनजीवन ब्यूरो / पटना: आज पहले चरण के चुनाव के लिए जदयू व राजद ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. जेडीयू प्रत्याशियों को सीएम हाउस में बुलाकर सिम्बल दिया गया. सुबह 10 बजे से प्रत्याशी सीएम हाउस पहुंचने लगे. सबसे पहले सिम्बल लेकर सुल्तानगंज प्रत्याशी ललित नारायण मंडल निकले, तो उनके समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया.
ललित को पहली बार टिकट मिला है. मंत्री जय कुमार सिंह और कृष्ण नंदन वर्मा सिम्बल लेने सीएम हाउस पहुंचे. चेनारी से विधायक ललन पासवान को फिर से पार्टी ने बनाया प्रयाशी. ललन पासवान आरएलएसपी से जेडीयू में शामिल हुए थे. विधान परिषद की सदस्य मनोरमा देवी भी सीएम हाउस पहुंची. मनोरमा को जेडीयू ने प्रत्याशी बनाया है.
नोखा से प्रत्याशी राजेंद्र चंद्रवंशी को सिंबल मिल गया है. कुसुमलता कुशवाहा जगदीशपुर से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. बांका के धोरैया से मनीष कुमार सिंह को जेडीयू ने फिर प्रत्याशी बनाया है. मनीष सिटिंग एमएलए हैं. नवीनगर धीरेंद्र कुमार सिंह को जेडीयू ने टिकट दिया है. लखीसराय के सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को जेडीयू ने प्रत्याशी बनाया है.
अगिआंव प्रभु राम को फिर मिला टिकट मिला है.
करहगर से वशिष्ठ सिंह पर जेडीयू ने फिर भरोसा जताया है. झाझा से पूर्व मंत्री दामोदर रावत को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. राजीव लोचन मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी होंगे. बरबीघा से सुदर्शन जेडीयू उम्मीदवार होंगे. सुदर्शन वर्तमान में विधायक हैं और हाल में कांग्रेस से जेडीयू में शामिल हुए हैं.
बांका के बेलहर से मनोज यादव को जेडीयू ने टिकट दिया है. अभी स्थानीय निकाय से मनोज यादव एमएलसी हैं. शेरघाटी से सिटिंग विधायक विंनोद यादव को फिर जेडीयू ने मैदान में उतारा है. अमरपुर विधानसभा से जयंत कुशवाहा को टिकट मिला है. पिता जनार्दन मांझी की जगह जयंत को टिकट मिला है.
पिता पर आपराधिक मुकदमा होने की वजह से बेटे को टिकट मिला है. एमएलसी संजय प्रसाद को चकाई सीट से टिकट मिला है. कुर्था से सिटिंग एमएलए सत्यदेव सिंह को फिर प्रत्याशी बनाया गया है. जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा को डुमरांव से टिकट मिला है. ददन यादव का जेडीयू ने टिकट काट दिया है.
रफीगंज से सिटिंग विधायक अशोक सिंह फिर टिकट मिला है. इस दौरान अशोक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जनता का आशीर्वाद चाहिए. वह 7 को नामांकन करेंगे. पालीगंज से सिटिंग एमएलए जयवर्धन यादव को टिकट मिला. हाल में ही वह आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए हैं जयवर्धन यादव. पटना के मसौढ़ी सीट से नूतन पासवान को टिकट मिला है.
राजधानी पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास के बाहर पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान के द्वारा हंगामा किये जाने की खबर है. इमामगंज के पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान ने सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करना चाहते थे.
आरजेडी की पहली लिस्ट
सूत्रों के हिसाब से पूर्व मंत्री और जमुई विधायक विजय प्रकाश को फिर से आरजेडी ने मौका दिया है. वहीं, जिन लोगों को अन्य विधानसभा क्षेत्रों से टिकट मिला है उनमें नोखा से अनिता देवी, नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव, रामगढ़ से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, चकाई से साबित्री देवी, शाहपुर से राहुल तिवारी, जहानाबाद से सुदय यादव, जगदीशपुर से रामविशुन सिंह लोहिया, मखदुमपुर से सूबेदार दास, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेन्द्र यादव को आरजेडी ने मैदान में उतारा है.
शिवानंद तिवारी-जगदानंद सिंह के बेटों को टिकट
खास बात यह है कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को भी टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि महागठबंधन में सीटों शेयरिंग का ऐलान शनिवार को किया गया. इसमें कहा गया कि आरजेडी 144 सीटें, कांग्रेस 70, और भाकपा-माले को 19 सीटें दी गई है.
आरजेडी को लगा करारा झटका
आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पालीगंज विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार सुनील यादव ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन करने का एलान किया.
Mon, Oct 5, 2020, 1:22 PM IST
बक्सर सीट भाजपा के खाते में, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का क्या होगा?
खबर सामने आ रही है कि बक्सर सीट एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा के खाते में चली गई है. माना जा रहा था कि हाल ही में जदयू में शामिल पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यहां से चुनवी मैदान में उतरेंगे. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह सीट भाजपा के पाले में है तो लोग कयास लगाने लगे हैं कि क्या पूर्व डीजीपी अब भाजपा में शामिल होंगे.
Mon, Oct 5, 2020, 12:58 PM IST
BJP की सूची का इंतजार
एनडीए में सीटों के बंटवारा की आधिकारिक घोषणा आज होने की उम्मी द है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव व बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस के साथ जेडीयू के दिग्गजों की लगातार बैठकों के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला ले लिया गया है.
भाजपा अध्यक्ष के आवास पर बैठक जारी
बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर फिर से बैठक हो रही है. बैठक में बिहार से गए नते सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
Mon, Oct 5, 2020, 10:18 AM IST
दागी विधायकों को जदयू नहीं देगी टिकट!
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में सत्ताधारी जदयू किसी दागी विधायक को अपना प्रत्याशी नही बनाएगा. ऐसे नेताओं तक संदेश भी पहुंच गया है. रविवार की रात करीब आधा दर्जन पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के यहां पहुंचकर अपना पक्ष भी रखा. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात जदयू प्रदेश अध्यक्ष के घर कुछ वकील भी बुलाये गए थे.
Mon, Oct 5, 2020, 9:38 AM IST
सीपीआई (एम )ने की उम्मीदवारों की घोषणा
महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मॉर्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने-अपने कुल दस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.
विभूतिपुर (समस्तीपुर) से अजय कुमार
मांझी (सारण) से सत्येंद्र यादव
मटिहानी (बेगूसराय) से राजेंद्र प्रसाद सिंह
पीपरा (पूर्वी चंपारण) से राजमंगल प्रसाद