जनजीवन ब्यूरो / पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए हो या महागठबंधन वहां छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता. महागठबंधन में कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा खुला है.
जानिए पहले चरण के लिए JAP प्रत्याशी के बारे में
कटोरिया से श्रीमती रोजमेरी किस्कु
तारापुर से कर्मवीर कुमार भर्ती
जमालपुर से महेश यादव
लखीसराय से विमल कुमार
शेखपुरा से अजय कुमार
बाढ़ से प्रो श्यामदेव प्रसाद सिंह
सन्देश से बबन कुमार
बरहरा से रघुपति यादव
तरारी से संजय राय
शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र
जहानाबाद से सुल्तान अहमद
जमुई से शमशाद आलम
गया टाउन से निकिल कुमार
इमामगंज से फकीरचंद दास
इस अवसर पर अर्जक अधिकार दल, आजाद भारत पार्टी, इंडियन बिजनेस पार्टी, शोषित समाज पार्टी, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी और भारतीय संगम पार्टी ने भी पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की.