जनजीवन ब्यूरो / पटना. बिहार चुनाव से पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को बीजेपी ने खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार है तो एनडीए में रहें अन्यथा बारह का दरवाजा देखें. इतना ही नहीं एनडीए की तस्वीर से लोजपा के नेताओं की फोटो हटा दी गई है. इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि एनडीए में सारी बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है. गठबंधन में वही रहेंगे जो नीतीश जी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे.
भाजपा ने लोजपा को कड़ा संदेश दिया है. भाजपा ने साफ कर दिया है कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान और पार्टी के अन्य नेता चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक, भाजपा को लोजपा द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करने पर आपत्ति है.
भाजपा ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि एनडीए में सारी बाते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है. पार्टी ने कहा है कि गठबंधन में वही रहेंगे जो नीतीश जी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे. भाजपा ने चिराग पासवान को साफ संदेश देते हुए कहा है कि केंद्र से हटना पड़ेगा, अगर वो नीतीश कुमार का नेतृत्व नही स्वीकार्य नहीं करते.
बिहार चुनाव के लिए NDA से अलग होने के बाद एलजेपी को बीजेपी का कड़ा संदेश दिया है. सुत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान को बीजेपी नेताओं के नाम को इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. वोट मांगने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करने पर बीजेपी को आपत्ति है.
भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चिराग पासवान को साफ संदेश देते हुए कहा है कि अगर वह नीतीश कुमार का नेतृत्व नहीं स्वीकार करते तो एनडीए से भी हटना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान सक्रिय होते तो ये स्थिति नहीं होती. उनकी तबीयत खराब रहने के कारण यह स्थिति बनी है कि लोजपा हमसे अलग हो गई है.
जाहिर है प्रदेश अध्यक्ष ने लोजपा को स्पष्ट संदेश देने की कोशिश है और बीजेपी और जेडीयू के बीच संशय खत्म करने की कवायद की है. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की गई है कि वे किसी भ्रम में नहीं रहे.