जनजीवन ब्यूरो / जयपुर : राजस्थान में बगावत का बिगुल फूंकने वाले सचिन पायलट को फिर झटका दिया है। पुलिस ने सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि जब सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच विवाद की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थी, उस दौरान पायलट खेमे की तरफ से जैसलमेर के होटल में विधायकों के फोन टैप किए जाने के आरोप लगाए गए। इस मामले में अब सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर लोकेंद्र सिंह पर जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बताया गया है कि यह घटना सात अगस्त को हुई और इस संबंध में छह अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के इस फैसले से हर कोई हैरान है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या एक बार फिर अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि साइबर थाने के एसएचओ सुरेंद्र पंचोली बिना सचिन पायलट की अनुमति के उनके घर पहुंचे और उनके मीडिया मैनेजर लोकेंद्र सिंह का बयान दर्ज किया। इसके बाद लोकेंद्र सिंह पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि मैनेजर पर कार्रवाई के लिए ऊपर से दबाव है, क्योंकि बिना पायलट की अनुमति के घर में प्रवेश करना आम बात नहीं है।
गौरतलब है कि इसी तरह सचिन पायलट को नोटिस देने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुकदमा दर्ज किया था। ऐसे में एक बार फिर इसी तरीके से मुकदमा दर्ज करना बताता है कि राजस्थान की सियासत में कुछ हलहच होने वाली है।
इसमें लिखा है कि छह अगस्त को कंट्रोल रूम का ड्यूटी ऑफिसर कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहा था और ऐसे में राजस्थान सरकार के ऊपर पुलिस के टेलीफोन टेपिंग करने के आरोप सुनकर वह बैचेन हो गया। इसके बाद उसने साइबर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में साइबर थाने ने मीडिया मैनेजर को दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज किया है।