जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार चुनाव का प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने महागठबंधन को छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है। बीजेपी ने अपनी सीटों में से 11 सीटें मुकेश सहनी को देने का एलान किया है। इसके अलावा मुकेश सहनी को विधान परिषद की सीट भी दी जाएगी।
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए में जदयू के पास 122 सीटें तो बीजेपी के पास 121 सीटें हैं। इनमें से जदयू ने अपने खाते में से हम पार्टी को सात सीटें दी हैं, वहीं बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी को अपने खेमे से 11 सीटें दी हैं।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अति पिछड़ा वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने बताया कि मुकेश सहनी पहले भी पीएम मोदी के समर्थन में काम करते आए हैं। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अब कुछ ही पार्टी महागठबंधन में बची हैं। सभी लोग महागठबंधन छोड़कर जा रहे हैं।
इधर मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए लिखा कि महागठबंधन ने हमें धोखा दिया और हमेशा सीटों को लेकर उलझाए रखा। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन का कोई ठिकाना नहीं रहता। मुकेश सहनी ने बताया कि वह पहले भी पीएम मोदी के विकास के एजेंडे पर काम करते आए हैं।