मृत्युंजय कुमार / नई दिल्ली । बिहार चुनाव को लेकर सभी दल उम्मीदवारों की सूची जारी कर अपनी अपनी मंशा जता रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची से यह संकेत मिल रहा है कि इस बार नीतीश सवर्ण कार्ड खेल रहे हैं। सवर्ण जातियों में शामिल भूमिहारों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबानी नीतीश ने दिखाई है। जेडीयू ने 115 में से 10 सीटों पर भूमिहार उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि 2010 में नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में थे। नीतीश कुमार ने उस वक्त साफ कहा था कि टिकट के लिए ब्राह्मण बीजेपी के पास जाएं और हम अपने खाते से दूसरों को टिकट देंगे। 2015 में नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ें। 2020 में वह फिर से बीजेपी के साथ हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देकर ट्रंप कार्ड चला था। 2020 में नीतीश कुमार का मन भी बदल गया है। इस बार सवर्ण उम्मीदवारों पर नीतीश कुमार मेहरबान हैं।
10 भूमिहारों को दिया टिकट
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस बार भूमिहार जाति से आने वाले 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावे इसमें 07 राजपूत और 2 ब्राह्मण भी हैं। सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी और घोसी से राहुल कुमार को टिकट दिया है। इस बार के टिकट बंटवारे से नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है, वह बिहार की सभी जातियों को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं।
आरजेडी ने अभी तक 1 को दिया
वहीं, आरजेडी ने अभी पहले फेज के लिए 71 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में सिर्फ एक भूमिहार उम्मीदवार का नाम है। मोकामा से अनंत सिंह को आरजेडी ने टिकट दिया है। इसके साथ एक ब्राह्मण राहुल तिवारी को टिकट दिया गया है। राहुल तिवारी आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के बेटे हैं।
बीजेपी ने भी सवर्णों को दिया टिकट
वहीं, बीजेपी ने बेस वोटरों पर फोकस किया है। बीजेपी ने इस चुनाव में 6 भूमिहार, 7 राजपूत और 3 ब्राह्मणों को टिकट दिया है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने दूसरे और तीसरे फेज के उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है। ऐसे में यह सवर्ण उम्मीदवारों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि बिहार में सवर्ण बीजेपी के बेस वोटर हैं। सवर्ण वोटरों का रुझान बीजेपी के प्रति ही रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार ने इस वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने आरजेडी के वोट बैंक में भी सेंध लगाने की कोशिश की है।