जनजीवन ब्यूरो पटना । राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर एक बड़ा ऐलान किया है। राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर कह कि गठबंधन सरकार आने पर शिक्षकों की समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाएगा।
लालू यादव ने अपने ट्वीट में नीतीश सरकार पर भी हमला बोला है। लालू प्रसाद ने बिहार सरकार से सवाल पूछा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन क्यों नहीं दिया?… हक़ मांगने पर शिक्षकों पर लाठी क्यों बरसाई?
इससे पहले बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से नॉमिनेशन किया। तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से नॉमिनेशन किया है।
ADVERTISEMENT