जनजीवन ब्यूरो / बलिया । सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह पर एसडीएम और सीओ के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्याद करने का आरोप है। बताया जाता है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्य नाथ ने मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और अन्यप अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को तत्कााल प्रभाव से सस्पें ड करने का आदेश दे दिया है। जबकि आम आदमी पार्टी ने एसडीएम और सीओ पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों और उनके नेताओं ने इस घटना के बहाने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर लिया है। कांग्रेस की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने ट्वीट किया, ‘ये जंगलराज नहीं तो क्या? बलिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के करीबी धीरेन्द्र सिंह ने दिनदहाड़े SDM और DSP के सामने ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।’
‘बलिया में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली वारदात’
उधर समाजवादी पार्टी ने भी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश नेतृत्व को निशाने पर लिया। एसपी ने ट्वीट किया, सत्ताधीश खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। बलिया में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है जहां एसडीएम और सीओ के सामने भाजपा नेता ने युवक जय प्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के सामने से गोली मारकर बीजेपी नेता फरार भी हो गया।’
AAP की मांग, अधिकारियों पर भी दर्ज को हत्या का केस
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। एसडीएम और सीओ की पीठ पीछे नहीं बल्कि उनकी मौजूदगी में हत्या हो जाती है और ये अधिकारी केवल मूकदर्शक बने रहते हैं। अधिकारी भी इस हत्याकांड में उतने ही दोषी हैं, जितना आरोपी बीजेपी नेता, इसलिए इन अधिकारियों के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।